पटना : फुलवारी में धनबाद के क्रिकेटर को पार्षद पति ने बनाया बंधक
पटना : फुलवारी शरीफ में राज नाम के क्रिकेटर को बंधक बना लिया गया है. राज धनबाद का रहने वाला है और अंडर 19 क्रिकेट टीम का खिलाड़ी रह चुका है. खबर है कि राज पटना में घूमने आया था और अपने कुछ दोस्तों के साथ फुलवारी शरीफ गया हुआ था. सोमवार को दिन में […]
पटना : फुलवारी शरीफ में राज नाम के क्रिकेटर को बंधक बना लिया गया है. राज धनबाद का रहने वाला है और अंडर 19 क्रिकेट टीम का खिलाड़ी रह चुका है. खबर है कि राज पटना में घूमने आया था और अपने कुछ दोस्तों के साथ फुलवारी शरीफ गया हुआ था. सोमवार को दिन में करीब 1.30 बजे महावीर कैंसर अस्पताल के पास एक लक्जरी गाड़ी में राज की गाड़ी से धक्का लग गया था. इस घटना के बाद लक्जरी गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा और फिर अपने साथ उठा ले गये हैं.
राज के दोस्त की उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि उसके दोस्त इसकी जानकारी देने के लिए फुलवारी शरीफ थाने गये थे लेकिन यह कह कर वापस कर दिया गया कि कहीं गया होगा, आ जायेगा. पुलिस की शुरुआती लापरवाही का आलम यह है कि देर रात राज का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया है. उसके दोस्त किसी प्रकार की अनहोनी से परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक राज को बंधक बनाये जाने का आरोप फुलवारी शरीफ के एक पार्षद पति पर है.
उसे हारुन नगर में कहीं रखा गया है. वहीं फुलवारी शरीफ थाना इस पूरे मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है.पुलिस की लापवारही सवालों के घेरे में : क्रिकेटर राज के लापता होने के बाद जिस तरह से फुलवारी शरीफ इस पूरे मामले से मुंह मोड़ रही है उससे आगे यह मामला बिगड़ सकता है. इसके लिए सीधे तौर पर पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. राज के दोस्त उसकी हिफाजत को लेकर शसंकित हैं.