Advertisement
डाकबंगला, इनकम टैक्स और कारगिल गोलंबर होंगे छोटे
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर के कई प्रमुख चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनाये जायेंगे. इसके लिए स्मार्ट सिटी की कंपनी ने कई जगहों की डीपीआर तैयार कर ली है. इसके अलावा कई जगहों की सर्वे रिपोर्ट भी बन चुकी है. चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने के साथ कई जगहों पर चौराहों के गोलंबर […]
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर के कई प्रमुख चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनाये जायेंगे. इसके लिए स्मार्ट सिटी की कंपनी ने कई जगहों की डीपीआर तैयार कर ली है. इसके अलावा कई जगहों की सर्वे रिपोर्ट भी बन चुकी है.
चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने के साथ कई जगहों पर चौराहों के गोलंबर की चौड़ाई भी कम की जायेगी, ताकि सुगम ट्रैफिक में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. फिलहाल अभी 10 चौराहों को चिह्नित किया गया है. इसमें आयकर गोलंबर चौराहा, डाकबंगला चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल के पास चौराहा एवं कारगिल चौक चौराहा की प्लानिंग तैयार हो चुकी है, जबकि छह अन्य जगहों का प्रोजेक्ट दूसरे चरण में लिया जायेगा.
तीन जगहों पर लगेगा एस्केलेटर इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत इस तरह का प्लान बनाया गया है कि पहले चार चौराहों में से तीन जगहों पर लोगों को इस पार से उस पार जाने के लिए एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) भी लगाया जाये, ताकि लोगों को आने जाने से में विशेष सुविधा मिल सके. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इस चौराहों का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण में स्मार्ट सिटी की स्पेनी कंपनी के साथ ट्रैफिक एसपी से लेकर अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.
निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने निर्देश दिया कि इन चार चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने के साथ–साथ इन चौराहों को भी सुगम ट्रैफिक फ्लो के अनुसार रि-डिजाइन किया जाये और चौराहों के गोलंबरों को आवश्कतानुसार छोटा भी किया जायेगा. आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा एवं कारगिल चौक चौराहा गांधी मैदान में फुट ओवरब्रिज के साथ–साथ लोगों को चढ़ने एवं उतरने के लिए एस्केलेटर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा किगांधी मैदान स्थित सेंट जेवियर स्कूल चौराहा के पास सिर्फ फुट ओवरब्रिज बनेगा.
इन चौराहों पर इतने एस्केलेटर
-आयकर गोलंबर पर चार एस्केलेटर.
-डाकबंगला चौराहा पर पांच एस्केलेटर.
-कारगिल चौक पर छह एस्केलेटर.
कई डिजाइन के होंगे एस्केलेटर
आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कंसेप्ट एवं ट्रैफिक नॉर्म के अनुसार आयकर गोलंबर को छोटा किया जायेगा. साथ ही पटना के जितने महत्वपूर्ण गोलंबर हैं, वे आवश्यकतानुसार छोटे होंगे. आयकर गोलंबर पर पश्चिम से पूरब एवं दक्षिण से उत्तर आने के लिए एस्केलेटर के साथ फुट ओवरब्रिज बनेगा. आयुक्त ने बताया कि डाकबंगला चौराहा पटना का सबसे महत्वपूर्ण चौराहा है. डाकबंगला चौराहा पर गोलाकार फुट ओवरब्रिज के साथ पांच एस्केलेटर लगाये जायेंगे. पटना जंक्शन से फ्रेजर रोड तथा डाकबंगला चौराहा के पश्चिम से पूरब एस्केलेटर के साथ फुट ओवरब्रिज बनाये जायेंगे.
आयुक्त ने स्मार्ट सिटी टीम लीडर को निर्देश दिया कि डाकबंगला चौराहा को स्मार्ट सिटी कंसेप्ट के अनुसार मॉडर्न टेक्नोलॉजी से खूबसूरत बनाया जाये, ताकि डाकबंगला चौराहा की खूबसूरती और बढ़ जाये. डाकबंगला चौराहे के चारों तरफ फुटपाथ अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाये, जिसको बेहतरीन टाइल्स के साथ कलात्मक तरीके से सजाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement