16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सेवानिवृत्त डीजीपी बने अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक बनीं महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना : अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का 27 वां महाधिवेशन वाराणसी के पहाड़िया सारनाथ रोड स्थित होटल सुरभि इंटरनेशनल में संपन्न हुआ. इसमें मतदान द्वारा नये सत्र के सांगठनिक पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. करीब 2300 मतदाताओं में से 1030 मतदाताओं ने बैलेट पेपर द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया महासभा के […]

पटना : अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का 27 वां महाधिवेशन वाराणसी के पहाड़िया सारनाथ रोड स्थित होटल सुरभि इंटरनेशनल में संपन्न हुआ. इसमें मतदान द्वारा नये सत्र के सांगठनिक पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. करीब 2300 मतदाताओं में से 1030 मतदाताओं ने बैलेट पेपर द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया महासभा के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी दिनेश गुप्ता और अन्य सदस्यों की देखरेख में संपन्न कराया गया. देर रात तक हुई मतगणना के बाद चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया. राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि बिहार के अवकाशप्राप्त डीजीपी अशोक प्रसाद गुप्ता 633 मत लाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. दिल्ली के राजीव रंजन गुप्ता 491 मत लाकर राष्ट्रीय महासचिव निर्वाचित हुए हैं. विजय प्रसाद गुप्ता 581 मत लाकर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. बिहार के पूर्व विधायक नगीना देवी 611 मत लाकर महिला महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं, जबकि औरंगाबाद बिहार के राकेश कुमार गुप्ता 495 मत लाकर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा अन्य कई पदों पर पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था.

निर्विरोध चुने जानेवालों में राकेश रौशन युवा मोर्चा के महासचिव, रीना रानी गुप्ता महिला मंच की महासचिव, अंजु श्री गुप्ता महिला विंग की कोषाध्यक्ष और उमेश गुप्ता युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष शामिल हैं. सभी नवनिर्वाचित सांगठनिक प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय चुनाव समिति द्वारा निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया और उनसे संगठन को पूरी मजबूती के साथ उत्थान की ओर ले जाने की उम्मीद जतायी गयी. महासभा के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष भगवान प्रसाद गुप्ता और निवर्तमान महिला कार्यकारी अध्यक्ष लीली गुप्ता ने देशभर के कोने-कोने से आये महासभा के सदस्यों का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें