Advertisement
बिहार : स्मार्ट सिटी की एसपीवी के लिए नये पद सृजित, योग्यता निर्धारित
सीईओ, सीएफओ से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा पर होगी बहाली, योग्यता निर्धारित पटना : पटना, भागलपुर व मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के संचालन को लेकर गठित एसपीवी (स्पेशल पर्पस व्हेकिल) में नये पदों का सृजन कर लिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी संकल्प के मुताबिक तीनों स्मार्ट सिटी की एसपीवी में […]
सीईओ, सीएफओ से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा पर होगी बहाली, योग्यता निर्धारित
पटना : पटना, भागलपुर व मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के संचालन को लेकर गठित एसपीवी (स्पेशल पर्पस व्हेकिल) में नये पदों का सृजन कर लिया गया है.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी संकल्प के मुताबिक तीनों स्मार्ट सिटी की एसपीवी में 16-16 पद होंगे. इनमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) व चीफ फाइनेंस ऑफिसर (सीएफओ) से लेकर मैनेजर व स्टेनोग्राफर-कंप्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल हैं. इनकी बहाली तीन वर्षों के लिए संविदा पर होगी. इसके बाद उनके कार्यकलाप व आवश्यकता के आधार पर उनकी सेवा अधिकतम दो वर्षों के लिए विस्तारित की जा सकेगी.
उम्र सीमा से लेकर शैक्षणिक योग्यता तक
एसपीवी के सृजित पदों के लिए उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व प्रतिमाह मानदेय आदि का निर्धारण कर लिया गया है.
इन पदों के गठन के फलस्वरूप प्रत्येक कंपनी पर 2.25 करोड़ रुपये का सालाना बोझ बढ़ेगा. इन पदों पर नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की अर्हता का निर्धारण संबंधित एसपीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा किया गया है. नियोजन में बिहार सरकार के आरक्षण के प्रावधानों का पूर्णत: पालन किया जायेगा.
हर एसपीवी में एक से लेकर
छह पद निर्धारित : हर एसपीवी में सीईओ, सीजीएम, सीएफओ, कंपनी सेक्रेट्री, मैनेजर (साइंस एंड प्रोक्यूरमेंट), मैनेजर (मॉनीटरिंग एंड इवैल्यूएशन), मैनेजर (इंप्लीमेंटेशन एंड कंट्रोल), मैनेजर (आईटी) व पीआरओ के एक-एक, सीनियर मैनेजर (तकनीकी), अकाउंटेंट व स्टेनोग्राफर के दो-दो, मैनेजर (तकनीकी) के तीन-तीन और ऑफिस एक्जीक्यूटिव कम असिस्टेंट व कंप्यूटर ऑपरेटर के छह-छह पद निर्धारित किये गये हैं.
सीईओ को मिलेगा ढाई लाख मासिक वेतन
एसपीवी के सीईओ के लिए ढाई लाख रुपये मासिक वेतन निर्धारित किया गया है. इनकी अधिकतम उम्र सीमा 58 वर्ष होगी. इसी तरह, सीजीएम के लिए डेढ़ लाख मासिक व 55 वर्ष उम्र, सीएफओ के लिए सवा लाख रुपये मासिक और 55 वर्ष उम्र, सीनियर मैनेजर तकनीकी के लिए एक लाख रुपये मासिक व 50 वर्ष उम्र, कंपनी सेक्रेट्री के लिए 90 हजार मासिक व 50 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गयी है.
मैनेजर रैंक के तमाम अफसरों की सैलरी 85 हजार रुपये, पीआरओ के लिए 70 हजार और अकाउंटेंट के लिए 35 हजार रुपये मासिक मानदेय निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement