बिहार : महागठबंधन का घटक होने से राजद को मिला फायदा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को झूठ बोलने की जगह सच को स्वीकार करना चाहिए. 2015 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन बना था. नीतीश कुमार के नेतृत्व के कारण महागठबंधन को 41.0 फीसदी वोट शेयर […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को झूठ बोलने की जगह सच को स्वीकार करना चाहिए.
2015 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन बना था. नीतीश कुमार के नेतृत्व के कारण महागठबंधन को 41.0 फीसदी वोट शेयर मिला था. राजद उस महागठबंधन का एक घटक था. महागठबंधन में शामिल होने का फायदा राजद को मिला. उस चुनाव में सबसे ज्यादा वोट शेयर 24 फीसदी भाजपा के पास था.
तेजस्वी यादव को इस सच को स्वीकार करना चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव एक समय संविधान बचाओ यात्रा पर निकले थे. अब सीबीआई की रेस शुरू हो गयी है. भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोप हैं कि सीबीआई गुड मॉर्निंग करने उनके घर पहुंच जाती है और इसकी भनक भी विरोधी दल के नेता को नहीं होती.
संपत्ति बटोरने के ट्रैक पर उनका परिवार इतनी तेजी से दौड़ा की केंद्रीय जांच एजेंसियों से बचने के लिए बेतहाशा भागना पड़ रहा है. रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद के कार्यों के कारण तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ भी चार्जशीट हो चुकी है.