लालू के उपचार के लिए होना था मुंबई रवाना, पहुंची सीबीआई, राजद में गुस्सा, कहा, गलत समय में दे रही दस्‍तक

मांझी ने कहा- लालू को परेशान करने के लिए हो रहे हैं सारे काम पटना : लालू प्रसाद के उपचार के लिए मुंबई रवाना होने से कुछ घंटे पहले मंगलवार को सीबीआई की पूछताछ को लेकर राजद में गुस्सा है. पार्टी के नेताओं का आरोप है कि सीबीआई हमेशा गलत समय पर पूछताछ करती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 7:06 AM
मांझी ने कहा- लालू को परेशान करने के लिए हो रहे हैं सारे काम
पटना : लालू प्रसाद के उपचार के लिए मुंबई रवाना होने से कुछ घंटे पहले मंगलवार को सीबीआई की पूछताछ को लेकर राजद में गुस्सा है. पार्टी के नेताओं का आरोप है कि सीबीआई हमेशा गलत समय पर पूछताछ करती है.
कभी तेजप्रताप यादव की शादी के अवसर पर आती है तो कभी लालू प्रसाद के उपचार के लिए रवाना होने से पहले आती है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद को परेशान करने के लिए ये सारे काम हो रहे हैं. सरकार प्रतिशोध लेने को सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को लालू के घर भेज रही है.
सीबीआई की टीम सुबह करीब सवा दज बजे राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची. टीम यहां करीब 55 मिनट तक रही. टीम जब पूर्व मुख्यमंत्री के घर में पहुंची तो राबड़ी देवी, लालू प्रसाद के उपचार के लिए मुुंबई रवाना हाेने से पूर्व की तैयारी कर रही थीं. राजद कार्यकर्ताओं को जैसे ही इसकी भनक लगी, वे यहां जमा होने लगे. हालांकि, सीबीआई की टीम कार्यकर्ताओं के एकत्रित होने के पहले ही रवाना हो गयी थी.
सीबीआई के जाते ही लालू प्रसाद के अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा यहां पहुंचे. इसके कुछ देर बाद अबु दोजाना यहां से निकले. उन्होंने मीडिया को बस इतना ही बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि सीबीआई यहां क्याें आयी थी. करीब 40 मिनट के बाद चितरंजन सिन्हा लालू -राबड़ी देवी से मिलकर लौटे. उनका कहना था कि सीबीआई की टीम जिस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ करने आयी, उसमें वह आरोपित नहीं, गवाह हैं.
सीबीआई ने राबड़ी देवी से 10 मिनट की पूछताछ की. केवल दो सवाल पूछे थे. लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर पूरा परिवार चिंतित है. ऐसे में सीबीआई परेशान कर रही है. वह वेवक्त दस्तक दे रही है.
– भोला यादव, विधायक, राजद

Next Article

Exit mobile version