15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : हाथ पकड़ने को लेकर लड़की का हंगामा, गुस्साये लोगों ने की मारपीट

परिवहन टीम के चालक पर हाथ पकड़ने व फोटो खींचने का आरोप गुस्साये लोगों ने की टीम में शामिल लोगों के साथ मारपीट पटना : आर ब्लॉक पर मंगलवार को परिवहन विभाग की चेकिंग विवादों के घेरे मे आ गयी. चेकिंग के दौरान एक युवती ने परिवहन विभाग के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया कि […]

परिवहन टीम के चालक पर हाथ पकड़ने व फोटो खींचने का आरोप
गुस्साये लोगों ने की टीम में शामिल लोगों के साथ मारपीट
पटना : आर ब्लॉक पर मंगलवार को परिवहन विभाग की चेकिंग विवादों के घेरे मे आ गयी. चेकिंग के दौरान एक युवती ने परिवहन विभाग के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया कि उसने मेरा हाथ पकड़ कर वीडियो बनाने का प्रयास किया.
दूसरी तरफ परिवहन विभाग का दावा है कि युवती ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया. वाहन के हैंडिल पकड़ने के दौरान गलती से कर्मचारी का हाथ युवती को छू गया.
हालांकि मौके पर युवती और राह से गुजर रहे लोगों ने परिवहन विभाग के अमले पर हमला कर मारपीट की. हंगामा भी कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया है. शाम को हुए घटनाक्रम को लेकर रात तक आगामी कानूनी प्रकिया पर विचार मंथन चलता गया. चेकिंग सचिवालय थाने के आर ब्लॉक पर चल रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों की भीड़ ने मौके पर मौजूद प्रवर्तन अवर निरीक्षक विनोद कुमार समेत टीम के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की. लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी और हंगामा भी लगातार बढ़ता गया.
परिवहन विभाग की टीम पूरी तरह आक्रोशित लोगों से घिर चुकी थी. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ मो शिबली नोमानी, डीटीओ अजय कुमार ठाकुर, कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह व सचिवालय थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर दल-बल के साथ पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया. इसके साथ ही युवती को शिकायत करने के लिए कहा.
इसी बीच चालक वहां से चुपके से निकल गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया है. युवती ने फोटो खींचने, बदसुलूकी करने का आरोप लगाया है. जबकि प्रवर्तन अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मोबाइल छीनने आदि का आरोप लगाया है. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि टीम के इशारा करने पर लड़की नहीं रुकी. रोकने के प्रयास में चालक ने गाड़ी के हैंडिल को पकड़ा. इस दौरान हो सकता है कि युवती का हाथ टच हो गया होगा. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के प्रमाण के लिए टीम के चालक ने युवती की फोटो मोबाइल से खींची. लेकिन युवती ने मामले को दूसरा रूप दे दिया.
युवती अपनी स्कूटी से आर ब्लॉक की ओर से गुजर रही थी. परिवहन विभाग की टीम दारोगा विनोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वहां चेकिंग कर रही थी. उनके साथ चालक समेत तीन और लोग मौजूद थे. युवती ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. स्कूटी में नंबर भी अंकित नहीं था.
युवती ने कहा कि वह कुछ समझ पाती, उसके पूर्व ही चालक ने उसका हाथ पकड़ कर अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया. उसने कहा कि उसे गाड़ी से पहले उतरने दिया जाता और फिर उसकी गाड़ी की फोटो वह खींच लेता, तो उसे कुछ भी आपत्ति नहीं थी. लेकिन उसकी फोटो क्यों खींची गयी. फोटो का दुरुपयोग भी तो हो सकता है? इधर, लोगों ने भी चालक को फोटो खींचते हुए देख लिया और फिर हंगामा शुरू कर दिया.
युवती ने थाने में पिटाई करने का लगाया आरोप
पटना : घटना के बाद युवती को महिला थाने में लाया गया. जहां युवती ने थाना में पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. दूसरी ओर युवती व उसके परिजनों को देर शाम नोटिस देकर छोड़ दिया गया. तीनों के छोड़े जाने की पुष्टि सचिवालय थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें