बिहार : स्वास्थ्य को लेकर सरकार अलर्ट, अब आंख के मरीजों को इलाज के लिए नहीं जाना होगा बाहर
पटना : स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार काफी अलर्ट हो गयी है, आंख के मरीजों पर सरकार का पूरा ध्यान है यही वजह है पीएमसीएच आदि मेडिकल कॉलेजों में आई बैंक की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब कॉर्निया ट्रांसप्लांट व अन्य आंख संबंधी इलाज पटना में ही हो जायेंगी, […]
पटना : स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार काफी अलर्ट हो गयी है, आंख के मरीजों पर सरकार का पूरा ध्यान है यही वजह है पीएमसीएच आदि मेडिकल कॉलेजों में आई बैंक की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
ऐसे में अब कॉर्निया ट्रांसप्लांट व अन्य आंख संबंधी इलाज पटना में ही हो जायेंगी, मरीजों को दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ओल्ड आरके एवेन्यू में आयोजित एम्स एलुमिनाई एसोसिएशन व एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया.
मंगल पांडेय ने कहा कि जून यानी अगले महीने तक सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नेत्र बैंक की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. वहीं दिल्ली एम्स के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ संजय सिन्हा व डॉ रितीका शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में बिहार में ग्लूकोमा व अंधेपन की बीमारी बढ़ रही है. मौके पर डॉ विवेक, डॉ शिशिर व अन्य मौजूद थे.