Loading election data...

बिहार : इलाज के लिए लालू मुंबई रवाना, साथ में भोला-मीसा भी गये

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को इलाज के लिए शाम 8:15 बजे की फ्लाइट संख्या एसजी 377 से मुंबई रवाना हो गये. विमान ने 30 मिनट की देरी से उड़ान भरी. बड़ी बेटी मीसा भारती और विधायक भोला यादव भी उनके साथ गये हैं. मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में उनके हार्ट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 7:44 AM
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को इलाज के लिए शाम 8:15 बजे की फ्लाइट संख्या एसजी 377 से मुंबई रवाना हो गये. विमान ने 30 मिनट की देरी से उड़ान भरी. बड़ी बेटी मीसा भारती और विधायक भोला यादव भी उनके साथ गये हैं. मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में उनके हार्ट का इलाज होना है. वहां से वह बेंगलुरु जायेंगे, जहां ग्लोबल हॉस्पिटल में किडनी का इलाज करायेंगे.
मुंबई रवाना होने से पहले उनके आवास पर शिवानंद तिवारी, आलोक कुमार मेहता, सीताराम यादव, चितरंजन गगन के अलावा पार्टी विधायक मौजूद थे. बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. राबड़ी देवी भी इस दौरान लालू के साथ थीं और मिलने आने वालों का हालचाल ले रही थीं. आवास से एयरपोर्ट के लिए पहले एक कार में मीसा भारती रवाना हुईं. फिर दूसरी कार में लालू प्रसाद, विधायक भोला यादव और अनुचर लक्ष्मण थे.
इसके पहले सोमवार को आईजीआईएमएस ने सीलबंद लिफाफे में लालू की जांच रिपोर्ट उनके घर भेजी. रिपोर्ट के अनुसार उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है. उनका शुगर लेबल भी बढ़ा हुआ था. जांच में फिस्टूला की बीमारी का भा जिक्र है. शनिवार को लालू को सीने में दर्द ,चक्कर आने और घबराहट होने पर शहर के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version