मीसा, तेज प्रताप और बहू ऐश्वर्या के साथ मुंबई पहुंचे लालू प्रसाद, एशियाई हर्ट अस्पताल में आज होंगे भरती

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मंगलवार की देर रात मुंबई पहुंच गये. उन्हें आज एशियाई हर्ट अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती और बहू ऐश्वर्या भी साथ गये हैं. पारिवारिक सदस्यों के अलावा विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 8:49 AM

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मंगलवार की देर रात मुंबई पहुंच गये. उन्हें आज एशियाई हर्ट अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती और बहू ऐश्वर्या भी साथ गये हैं. पारिवारिक सदस्यों के अलावा विधायक भोला यादव भी उनके साथ गये हैं. मालूम हो कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को इलाज के लिए शाम 8:15 बजे की फ्लाइट संख्या SG- 377 से मुंबई के लिए प्रस्थान किया. विमान 30 मिनट की देरी से उड़ान भरी थी. मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में हर्ट का इलाज कराने के बाद वह किडनी का इलाज कराने बेंगलुरु चले जायेंगे. यहां ग्लोबल हॉस्पिटल में किडनी का इलाज होगा.

मुंबई रवाना होने से पहले उनके आवास पर शिवानंद तिवारी, आलोक कुमार मेहता, सीताराम यादव, चितरंजन गगन के अलावा पार्टी विधायक लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. मुंबई प्रस्थान करने के समय लालू प्रसाद के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे. इस दौरान राबड़ी देवी भी लालू प्रसाद के साथ थीं. आवास से एयरपोर्ट के लिए पहले निकली कार में मीसा भारती रवाना हुईं. उसके बाद दूसरी कार में लालू प्रसाद यादव, विधायक भोला यादव और अनुचर लक्ष्मण थे.

इससे पहले आईजीआईएमएस से लालू प्रसाद को मिली जांच रिपोर्ट में लालू प्रसाद की किडनी का ठीक से काम नहीं करना बताया गया है. साथ ही शुगर लेबल भी बढ़ा हुआ बताया गया है. जांच में फिस्टूला की बीमारी का भा जिक्र है. मालूम हो कि शनिवार को लालू प्रसाद को सीने में दर्द ,चक्कर आने और घबराहट होने पर शहर के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version