पटना: कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में सीबीआई द्वारा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ किये जाने के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार ने इस वित्तीय संस्थान का ‘दुधारी गाय’ की तरह का इस्तेमाल किया. सुशील मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसाद के विश्वासपात्र अनवर अहमद की अध्यक्षता वाला बिहार आवामी कोऑपरेटिव बैंक एक माध्यम था जिसके जरिये राजद सुप्रीमो और अन्य नेताओं ने अपना काला धन सफेद किया और बिना गारंटी के कर्ज लिया जिसे कभी चुकाया ही नहीं गया.
सुशील मोदी ने एक बयान में कहा, अब यह स्पष्ट हो गया है कि क्यों राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी अभियान के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे थे.