पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के बाद केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र एवं जमुई सांसद चिराग पासवान के अब दूल्हा बनने की बारी है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के इकलौते बेटे चिराग पासवान की शादी की शहनाई बहुत जल्द बजने वाली है. हालांकि, शहनाई कब बजेगी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.
इस चर्चा को बल तब मिला जब रामविलास पासवान की पत्नी के जन्मदिन पर बुधवार को उनका पूरा परिवार एक साथ पटना के एसके पुरी आवास में जुटा. हालांकि, परिवार के लोगों के पटना में आने की वजह गर्मी की छुट्टी बतायी गयी है. अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि चिराग की होने वाली दुल्हनिया की तलाश अंतिम चरण में है. बता दें कि एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने भी अपनी शादी से पहले चिराग और सीएम नीतीश के बेटे निशांत की शादी की बात कही थी.