पटना : 16 को नीति आयोग की शासकीय परिषद की बैठक

पटना : नीति आयोग की शासकीय परिषद की विशेष बैठक 16 जून 2018 को नयी दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बिहार की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की सूचना है. इससे पहले शासकीय निकाय की यह बैठक 23 अप्रैल 2017 को हुई थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:09 AM
पटना : नीति आयोग की शासकीय परिषद की विशेष बैठक 16 जून 2018 को नयी दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बिहार की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की सूचना है.
इससे पहले शासकीय निकाय की यह बैठक 23 अप्रैल 2017 को हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरीक हुए थे. इस बैठक में बिहार से जुड़े तमाम मुद्दे को प्रमुखता से रखा जायेगा. तेजी से बढ़ती आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए अतिरिक्त या विशेष पैकेज, राज्य की आर्थिक जरूरतों पर खासतौर से केंद्र का ध्यान आकर्षित कराना, उद्योगों की स्थापना के लिए विशेष पहल, रोजगार के खास अवसर उपलब्ध कराने समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण मसलों पर खास तौर से चर्चा होगी.
बिहार विशेष राज्य के दर्जा की मांग को भी इस बैठक में रख सकता है. हालांकि, इस बैठक के लिए मसौदा तैयार किया जा रहा है, जिसमें बैठक में उठाये जाने वाले उन सभी बातों का उल्लेख होगा.
गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष से ही 15वें वित्त आयोग के गठन की तैयारी शुरू हो गयी है. इस मामले की समीक्षा करने के लिए 11 और 12 जुलाई को वित्त आयोग की विशेष टीम दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रही है. इसके मद्देनजर नीति आयोग के शासकीय परिषद की 16 जून को होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण समझी जा रही है. इसमें कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है, जिसके आधार पर वित्त आयोग की अनुशंसा में राज्य को अधिक लाभ लेने में काफी सहायता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version