पटना : नैक को ध्यान में रख कर बनायी गयीं कई कमेटियां

पटना : नैक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक प्राचार्य डाॅ ब्रह्मानंद पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें नैक के 5 और 6 के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ. बैठक में प्राचार्य की अध्यक्षता में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया. प्रो शशांक भूषण लाल को सेल का सचिव तथा डाॅ रामप्रवेश राम को सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:28 AM
पटना : नैक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक प्राचार्य डाॅ ब्रह्मानंद पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें नैक के 5 और 6 के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ. बैठक में प्राचार्य की अध्यक्षता में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया.
प्रो शशांक भूषण लाल को सेल का सचिव तथा डाॅ रामप्रवेश राम को सदस्य बनाया गया. मो इकबाल अहसन को सेल कार्यालय के सहायक की जिम्मेदारी सौंपी गयी. प्लेसमेंट सेल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के कैंपस सेलेक्शन के लिए विभिन्न कंपनियों, सरकारी एवं निजी संस्थाओं से संपर्क-पत्राचार करेगा और संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगा.
पांच वर्षों से संबंधित सांस्कृतिक गतिविधियों का विवरण तैयार करने की जिम्मेदारी हिंदी विभाग के अध्यक्ष सह सांस्कृतिक समिति के सचिव डॉ चंदन कुमार को सौंपी गयी. महाविद्यालय में खेल-कूद की गतिविधियों का गत पांच वर्षों का विवरण पीटीआई रामसुभग सिंह तैयार करेंगे.
छात्रवृत्ति पानेवाले छात्रों का विवरण भी होगा तैयार : बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मदन मोहन शर्मा छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों का गत पांच वर्षों का विवरण तैयार कर समिति को सौंपेंगे.
बैठक में नोडल ऑफिसर प्रो एनके पांडेय के साथ डाॅ अहमद हुसैन, डाॅ एसबी लाल, डाॅ रामप्रवेश राम, डाॅ सुप्पन प्रसाद सिंह, डाॅ शिवशंकर प्रसाद, डाॅ नकी अहमद जॉन, डाॅ चंदन कुमार, रामसुभग सिंह, पीटीआई, मुद्रिका राम, मो एकबाल अहसन, मनोज कुमार, मदन मोहन शर्मा आदि कर्मचारियों ने भाग लिया. अगली बैठक 25 मई को निर्धारित है. डाॅ अहमद हुसैन के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त हुई.

Next Article

Exit mobile version