पटना : जंक्शन पर जांच के दौरान मिलीं कई गड़बड़ियां
पटना : पूर्व मध्य रेल के कैटरिंग विभाग ने बुधवार को पटना जंक्शन पर छापेमारी की. कैटरिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार व अरविंद कुमार ने कैटरिंग के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार के निर्देश पर अचानक छापेमारी के बाद कई अनियमिततायें पकड़ी गयी. जन आहार में 16 पैकेट एक्सपाइरी आइस क्रीम डीप फ्रिज से पकड़ा गया […]
पटना : पूर्व मध्य रेल के कैटरिंग विभाग ने बुधवार को पटना जंक्शन पर छापेमारी की. कैटरिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार व अरविंद कुमार ने कैटरिंग के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार के निर्देश पर अचानक छापेमारी के बाद कई अनियमिततायें पकड़ी गयी. जन आहार में 16 पैकेट एक्सपाइरी आइस क्रीम डीप फ्रिज से पकड़ा गया और बेस किचेन में गंदगी का अंबार मिला.
खाना बनाने वाले चपल पहनकर और गंदे ड्रेस में खाना बनाते पकड़े गए. वहीं जन आहार के पीछे भारी मात्रा में बिसले पानी का कार्टन पकड़ा गया. जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार के एक्सप्रेस फूड स्टाल संख्या तीन पर लीची जूस अनब्रांडेड बेचते पाये गये. इतना ही नहीं सैंडविच से बदबू भी आ रही थी.
छापेमारी की टीम जब अमूल मिल्क स्टाॅल पर पहुंची, तो दुकानदार पानी के एक बोतल 20 रुपये में बेचते पकड़े गये. इसके साथ ही संपूर्ण क्रांति के पेंट्री कार में यात्री सामान के साथ यात्रा करते पकड़ा गया. जो अपने आप को रेल आईजी के आदमी बता रहा था. अधिकारियों ने बताया कि इस सभी गड़बड़ियों दूर करने के साथ संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जा रही है.