पटना : 19 जून से आईआईटी व एनआईटी के लिए जोसा की शुरू होगी काउंसेलिंग

आईएमसी बेंगलुरु और आईआईएसईआर में भी होगा एडमिशन पटना : 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएपटीआई की 36,000 सीटों पर प्रवेश के लिए संयुक्त काउंसेलिंग प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी. जेईई एडवांस परीक्षा से 2018 आईएमसी बेंगलुरु और आईआईएसइआर में भी एडमिशन होगा. यह भी जानें : वर्ष 2015 से आईआईटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:00 AM

आईएमसी बेंगलुरु और आईआईएसईआर में भी होगा एडमिशन

पटना : 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएपटीआई की 36,000 सीटों पर प्रवेश के लिए संयुक्त काउंसेलिंग प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी. जेईई एडवांस परीक्षा से 2018 आईएमसी बेंगलुरु और आईआईएसइआर में भी एडमिशन होगा.

यह भी जानें : वर्ष 2015 से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई के लिए ज्वाइंट काउंसेलिंग की शुरुआत हुई. काउंसेलिंग की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है च्वाइस फिलिंग. रैंक एक वाले को भी ऑफर लेटर नहीं आता है, उसे भी च्वाइंस फीलिंग करनी होती है.

अभिभावकों के लिए सुझाव : दूसरों के अनुभव को सुनें, लेकिन खुद सभी फैक्टस का अध्ययन करें. तभी सही निर्णय ले पायेंगे.आपको जो मिल सकता है उसकी सही समझ होना ज्यादा जरूरी है न कि क्या मिलता तो अच्छा होता, इस पर समय व्यतीत करने से.

आईआईटी में 100 से ज्यादा व एनआईटी में 25 से ज्यादा ब्रांच है. इनकी पढ़ाई, क्लोजिंग रैंक प्लेसमेंट की संभावना को जानना जरूरी है.

जिन्हें जोसा काउंसेलिंग से अच्छे ब्रांच नहीं मिलेंगे, उनके पास अन्य विकल्प भी होंगे.

स्टूडेंट्स के लिए

बीटसेट के लिए भी बिना हतोत्साहित हुए पूरी क्षमता से पढ़िएं, क्योंकि यह आखिरी महत्वपूर्ण परीक्षा है.

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण तिथि

– एडवांस्ड उम्मीदवार के रेस्पांस की कॉपी की उपलब्धता:22-25 मई

– आंसर-की ऑनलाइन डिसप्ले : 29 मई

– आंसर-की पर कमेंट एवं फीडबैक : 29 व 30 मई

– जोसा काउंसेलिंग: 19 जून से 15 जुलाई 2017 की

सीटों की संख्या (2017)

23 आईआईटी 10988 सीट(सामान्य-5394)

31 एनआईटी 17866 सीट(सामान्य- 8640)

23 ट्रिपल आईटी 3433 सीट(सामान्य-1672)

20 जीएफटीआई 3979 सीट(सामान्य-2179

पिछले साल किस रैंक पर किस स्टूडेंट्स को क्या ब्रांच मिला है, उसे देखने व समझने की जरूरत है. साथ ही स्टूडेंट्स जेईई मेन व जेईई एडवांस के रैंक को एनालाईज कर के देखें. कौन सा ब्रांच पढ़ना है यह समझना जरूरी है. -आनंद जायसवाल, निदेशक, मेंटर्स एडुसर्व

चार महत्वपूर्ण जानकारियां

– सीट एवं ब्रांच की जानकारी जिसमें यह जानने की जरूरत है कि कोर्स चार वर्षीय है या पांच वर्षीय. यहां आपको अपनी केटेगरी में कितनी सीट है. इसे भी जानने की जरूरत है.

-जिस ब्रांच में एडमिशन

लेना है उसके पढ़ने में कितनी रुचि होगी और उसके प्लेसमेंट ट्रेंड क्या है,

स्टूडेंट्स को इसकी भी पड़ताल कर लेनी चाहिए.

-आखिरी राउंड में

क्लोजिंग रैंक यह जानने के लिए जरूरी है कि कहां तक की रैंक में एडमिशन मिल सकता है.

-फर्स्ट राउंड अलॉटमेंट का क्लोजिंग रैंक भी जानना है, क्योंकि च्वाइंस फिल एेसे हो कि पहले राउंड में कुछ न कुछ अवश्य मिले.

क्लोजिंग रैंकिंग

यहां 2017 में विभिन्न संस्थानों में जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों की क्लोजिंग रैंकिंग दी जा रही है. ओबीसी, एससी और एसटी का कट ऑफ अलग होता है और हर राउंड में अंतर आता है इसको ठीक से समझना चाहिए.

महत्वपूर्ण संस्थान

– टॉप पांच आईआईटी

बांबे 62

दिल्ली 104

मद्रास 177

कानपुर 206

खड़गपुर 262

– बॉटम के 5 आईआईटी

गोवा 4825

पलक्कड़ 4962

धारवाड़ 5380

भिलाई 5940

जम्मू 6687

– टॉप के पांच एनआईटी

त्रिची 2120

वारंगल 2604

सूरतकल 2940

इलाहाबाद 4068

नागपुर 5901

– बॉटम के 5 एनआईटी

सिक्किम 27163

श्रीनगर 29297

नागालैंड 31431

मणिपुर 31695

मिजोरम 32279

– टॉप के 5 ट्रिपल आईटी

इलाहाबाद 6259

ग्वालियर 12736

कांचीपुरम 15995

जबलपुर 16542

– ट्रिपल आईटी रांची

सीएसई 31169

ईसीई 35748

Next Article

Exit mobile version