Advertisement
पेट्रोल की 5% और डीजल की 25 % मांग घटी, 100 के पार जा सकता है पेट्रोल
II सुबोध नंदन II पटना : पेट्रोल और डीजल में निरंतर हो रहे इजाफा के चलते पटना में इनकी मांग में उल्लेखनीय कमी आयी है. जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में पेट्रोल की मांग में 5% और डीजल की मांग में 25% से अधिक की कमी आयी है. इससे पंप संचालकों के मुनाफे पर […]
II सुबोध नंदन II
पटना : पेट्रोल और डीजल में निरंतर हो रहे इजाफा के चलते पटना में इनकी मांग में उल्लेखनीय कमी आयी है. जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में पेट्रोल की मांग में 5% और डीजल की मांग में 25% से अधिक की कमी आयी है. इससे पंप संचालकों के मुनाफे पर असर पड़ा है. साथ ही राज्य सरकार को भी इससे मिलने वाले राजस्व में कमी आयी है.
ताजातरीन परिदृश्य ये है कि जिले के तेरह लाख से अधिक वाहन धारकों के माथे पर सिलवटें साफ दिखाई दे रही हैं. डीजल के दाम बढ़ने से सवारी यात्री वाहनों का किराया और खेती की लागत में भी इजाफा हुआ है जिसे आगे और बढ़ने की आशंका है. पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में बेसिक रेट 5% अधिक है. इसलिए अन्य राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोल व डीजल महंगा है.
राजधानी पटना में पेट्रोल पर 26% और डीजल पर 19% वैट लगता है. इसके अलावा रोड सेस, एक्साइज और डीलर कमीशन भी उपभोक्ता को भुगतान करना पड़ता है. ज्ञात हो कि पेट्रोल व डीजल का दाम स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग-अलग होता है. मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल में 90 फीसदी व डीजल की कीमत में करीब 62 फीसदी टैक्स का भार होता है. केंद्र व राज्यों के लिए पेट्रोल व डीजल मोटी कमाई का बड़ा जरिया है. जानकार बताते हैं कि पेट्रोल के भाव में लगभग 90% और डीजल के भाव में लगभग 62% से अधिक टैक्स लगता है.
100 के पार जा सकता है
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया था.
पेट्रोल पंप संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक सप्ताह में दो रुपये से अधिक का इजाफा होने से अब तो डर इस बात का है कि कहीं पेट्रोल व डीजल के दाम 100 के पास न पहुंच जाये. अगर यही रफ्तार रहा तो अगले तीन-चार माह में कीमत सौ का आंकड़ा पार कर जाये तो हैरानी की बात नहीं होगी.
एक नजर दाम रुपये/लीटर में)
तारीख पेट्रोल डीजल
14 मई 80.13 70.57
15 मई 80.45 71.01
16 मई 80.60 71.22
17 मई 80.82 71.45
18 मई 81.10 71.74
19 मई 81.40 71.98
20 मई 81.73 72.24
21 मई 82.05 72.50
क्यों बढ़ रही है पेट्रोल की कीमत
हाल के दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एेसे में भारत में भी अनियंत्रित तरीके से इजाफा हो रहा है.
एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी
भाजपा सरकार बनने के बाद 9 बार एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की गयी है जिसकी वजह से पेट्रोल की कीमतों में 11.77 रुपये की एक्साइज ड्यूटी बढ़ चुकी है. नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद कीमतों में कटौती नहीं की गयी.
17 माह में 8.78 रुपये की बढ़ोतरी
पिछले 17 माह में पेट्रोल में 8.78 रुपये और डीजल में 10.70 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. 12 जनवरी 2017 को पटना में पेट्रोल की कीमत 73. 57 रुपये और डीजल 62.06 रुपये प्रति लीटर था जो आज पेट्रोल 82.35 रुपये और डीजल 72.76 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement