देवेगौड़ा ने लालू पर चारा घोटाले में दर्ज कराया था केस : संजय सिंह

पटना : कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के शामिल होने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि इसके लिए तेजस्वी को बधाई है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह तो पता ही होगा कि कुमारस्वामी किसके सुपुत्र हैं. कर्नाटक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 7:03 AM
पटना : कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के शामिल होने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि इसके लिए तेजस्वी को बधाई है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह तो पता ही होगा कि कुमारस्वामी किसके सुपुत्र हैं. कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री कुमारस्वामी उसी पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पुत्र हैं जिनके प्रधानमंत्री रहते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर चारा घोटाला का केस दर्ज हुआ था. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी राजनीति के लिए उस परिवार के साथ जाकर खड़े हो गये हैं जिसके मुखिया ने उनके पिता को सजायाफ्ता करार दिलवाने की नींव रखी.
इससे तेजस्वी और देवगौड़ा परिवार से गहरे रिश्ता का पता चलता है. बेंगलुरु जाते वक्त तेजस्वी तो ऐसे उत्साह में थे जैसे समारोह के दौरान अगली कतार में बैठने को जगह मिलेगी. पर शायद वहां भी आपको पिछली कतार में स्थान मिला. किसी के राज्य बदलने से छवि नहीं बदलती. बिहार में अपनी जिस प्रकार की छवि का निर्माण किया है, किसी भी राज्य में चले जाइयेगा, आपके ऊपर लगे दाग का असर अवश्य दिखेगा.
सच तो यह है कि बेमन से मिले आमंत्रण पर उछलकर बेंगलुरु जाना हल्केपन से ज्यादा कुछ भी नहीं. तेजस्वी को तो सही मायने में अपने पिता के इलाज के लिए मुंम्बई जाना चाहिए था. अपने पिता के इलाज के दौरान मौजूद रहना चाहिए. तेजस्वी तो न पटना में उनके साथ अस्पताल जाते हैं और न ही मुंम्बई में. पुत्र का काम केवल पिता की राजनीतिक विरासत और धन संपत्ति का भोग करना नहीं होता. बीमार अवस्था में पिता की सेवा कर्म भी उसका धर्म होता है.

Next Article

Exit mobile version