बिहार : प्रभात खबर का अपराजिता सम्मान समारोह 26 को, कविता पाठ व मुशायरा भी होगा

समाज के लिए प्रेरक बनीं 25 महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित पटना : प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन 26 मई (शनिवार) को किया जायेगा. यह आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम पांच बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के दौरान देश और राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवाली करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 7:15 AM
समाज के लिए प्रेरक बनीं 25 महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित
पटना : प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन 26 मई (शनिवार) को किया जायेगा. यह आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम पांच बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के दौरान देश और राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवाली करीब 25 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. महिलाओं का चयन हो चुका है.
सम्मान समारोह के अवसर पर यहां कविता पाठ और मुशायरा का भी आयोजन किया गया है. इसमें देश की प्रसिद्ध कवयित्री व शायरा मौजूद रहेंगी. इसमें शायरा डॉ अंजुमन रहबर, शबीना अदीब, डॉ नसीम निखत, कवयित्री डॉ सरिता शर्मा और डॉ कृति काले प्रेम, हास्य, व्यंग्य से दर्शकों का मन मोहने वाली हैं.
इतना ही नहीं यहां अपराजिताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए राजस्थान की मशहूर कालबेलिया डांसर खातू सपेरा व ग्रुप की प्रस्तुति भी होगी, जो अपने डांस से दिल खुश कर देंगी. समारोह में आनेवाले इच्छुक लोग बोरिंग रोड स्थित प्रभात खबर के कार्यालय से पास प्राप्त कर सकते हैं.
यहां से प्राप्त कर सकते हैं एंट्री पास
प्रभात खबर कार्यालय, अद्वैता भवन, आईसीआईसीआई बैंक के पीछे, बोरिंग रोड चौराहा
प्रभात खबर पाटलिपुत्रा कार्यालय, प्लॉट नं.-डी 9/10, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया, कोका कोला फैक्ट्री के पास
जालान शॉप, कंकड़बाग मेन रोड, कॉलोनी मोड़ के पास
दक्ष इंटरप्राइजेज, एनआईटी गेट के सामने, अशोक राजपथ
अपना आशियाना, बिहारी मार्केट, प्रसाद क्लिनिक के सामने, रूकनपुरा, बेली रोड

Next Article

Exit mobile version