15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मंत्री के फिटनेस चैलेंज को तेजस्वी ने दिया राजनीतिक रंग, PM नरेंद्र मोदी को दे डाली चुनौती, …. पढ़ें क्या दिया चैलेंज

पटना : फिटनेस को लेकर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का क्रिकेटर विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को दिया गया चैलेंज अब जागरूकता अभियान के ट्रैक को छोड़ते हुए राजनीति का रंग लेने लगी है. खेल मंत्री के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कप्तान महेंद्र […]

पटना : फिटनेस को लेकर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का क्रिकेटर विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को दिया गया चैलेंज अब जागरूकता अभियान के ट्रैक को छोड़ते हुए राजनीति का रंग लेने लगी है. खेल मंत्री के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग कर चुनौती दे डाली. हैशटैग ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ से ट्विटर पर चैलेंज देने के अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आते ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को चुनौती दे दी. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘हम विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हैं. मैं आपको चैलेंज देता हूं कि आप युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत, दलितों और अलपसंख्यकों के खिलाफ हिंसा नहीं होने का वादा करने की चुनौती देता हूं. क्या आप मेरे इस चैलेंज को स्वीकार करेंगे. नरेंद्र मोदी सर?’

क्या है मामला

ओलंपिक रजत पदक विजेता से केंद्रीय खेलमंत्री बने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. साथ ही उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को इस अभियान में शामिल होने को लेकर चुनौती स्वीकार करने की अपील की है. राठौड़ ने हैशटैग ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के नाम से फिटनेस चैलेंज देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह अपने दफ्तर में व्यायाम करते दिख रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए लिखा है कि, ‘‘मैं जब प्रधानमंत्री जी को देखता हूं, तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें एक जबरदस्त ऊर्जा है, दिन-रात काम करने की. वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाये. मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाये और दूसरों को भी प्रेरित करें.’’

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए उन्हें चुनौती दे डाली है. कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर के ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार कर लिया है. अब मैं पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धौनी भाई को चुनौती देना चाहूंगा.’

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने ट्‌वीट कर लिखा है कि ‘मैं जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करता हूं.’

भारतीय कप्तान विराट कोहली के चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार स्वीकार किये जाने के बाद फिटनेस चैलेंज को राजनीतिक रंग देते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कूद पड़े हैं. क्रिकेट में हाथ आजमा चुके तेजस्वी यादव फिटनेस चैलेंज को राजनीतिक रंग देते हुए प्रधानमंत्री को अपना चैलेंज देते हुए उसे स्वीकार करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘हम विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हैं. मैं आपको चैलेंज देता हूं कि आप युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत, दलितों और अलपसंख्यकों के खिलाफ हिंसा नहीं होने का वादा करने की चुनौती देता हूं. क्या आप मेरे इस चैलेंज को स्वीकार करेंगे. नरेंद्र मोदी सर?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें