विरोध व तनातनी के बीच हटाया गया अतिक्रमण
पटना सिटी: विरोध व तनातनी के बीच मंगलवार की दोपहर सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. बाइपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के पास से दर्जनों दुकानदारों को हटाया गया और सामानों को भी जब्त किया गया. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम सिटी अंचल […]
पटना सिटी: विरोध व तनातनी के बीच मंगलवार की दोपहर सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. बाइपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के पास से दर्जनों दुकानदारों को हटाया गया और सामानों को भी जब्त किया गया. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम सिटी अंचल द्वारा संयुक्त रूप से थाना स्तर अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान को लेकर अफरा-तफरी मच गयी थी.
शीतला माता मंदिर के पास चला अभियान : अतिक्रमण व खटाल हटाने के लिए अनुमंडल से नियुक्त टीम सुबह 12 बजे के आसपास एसडीओ त्याग राजन एसएम के निर्देश पर पहुंची. टीम में दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, निगम सिटी अंचल के राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, जिला से आये डेढ़ दर्जन लाठी बल,बाइपास थाना के थानाध्यक्ष नंदजी व पुलिस पदाधिकारी के साथ गश्ती दल शामिल थे. टीम ने जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर व श्रमिकों के दल को लेकर अभियान चलाया. टीम अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के बाहर सड़क पर प्रसाद बेचनेवाले, नाश्ते की दुकान व सैलून चलानेवालों के खिलाफ अभियान चलाया .
बगैर सूचना व मोहलत के चला अभियान : टीम को देखते ही विरोध करने की कोशिश कुछ दुकानदारों ने की, लेकिन दंडाधिकारी व पदाधिकारी की सख्ती व पुलिस के कड़े तेवर को देख अतिक्रमणकारी सहम गये. विरोध कर रहे दुकानदारों का कहना था कि पुलिस प्रशासन की ओर से किसी तरह की मोहलत नहीं दी गयी.
हालांकि, अभियान शुरू होने के साथ ही आधा घंटा के अंदर स्थान को खाली करने का आदेश दिया गया. इसके बाद भी कुछ लोगों ने मनमानी करनी चाही , तो प्रशासन की टीम ने चौकी, ठेला व अन्य सामान को जब्त करने का कार्य आरंभ किया. अभियान की वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी थी. इस दौरान पूजा करने आये भक्तों को भी परेशानी हुई. अतिक्रमणकारियों को चेताया गया कि दोबारा सड़कों को घेर दुकानदारी करने पर कार्रवाई की जायेगी.
आज भी चलेगा अभियान : एसडीओ ने बताया कि बुधवार को यह अभियान आलमगंज थाना क्षेत्र में चलाया जायेगा, जबकि चौक थाना क्षेत्र में 22 मई को, मालसलामी थाना क्षेत्र में 23 मई को, 24 मई को खाजेकलां थाना क्षेत्र में, 26 मई को सुलतानगंज थाना क्षेत्र में , 27 मई को मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में और 28 मई को बहादुरपुर थाना क्षेत्र में . हालांकि, 19 मई को अगमकुआं थाना क्षेत्र में अभियान चलना था, लेकिन पुलिस बल की कमी से नहीं चल सका.