अंतरात्मा की आवाज सुनते तो तेजस्वी यादव संन्यास ले लेते : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कभी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन लेते तो भ्रष्टाचार से अर्जित धन-संपत्ति का त्याग कर संन्यास को चले जाते. उन्होंने कहा कि वैसे भी तेजस्वी के लिए ऐसा कोई आईना नहीं बना है जिसे देख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 5:49 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कभी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन लेते तो भ्रष्टाचार से अर्जित धन-संपत्ति का त्याग कर संन्यास को चले जाते. उन्होंने कहा कि वैसे भी तेजस्वी के लिए ऐसा कोई आईना नहीं बना है जिसे देख कर उनको अपने चेहरे के दागदार होने का एहसास हो.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी को देख कर हैरत होता है कि व्हीलचेयर से राजनीति करने वाले लोग बैसाखी पर ज्ञान देते हैं. क्या तेजस्वी यह भूल गये हैं कि 2015 में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे के दम पर चुनाव में उतरे थे?
उनको यह भी याद रखनी चाहिए कि नीतीश कुमार के चेहरे के बिना राजद का अंजाम क्या होता. फिलहाल तेजस्वी यादव बेंगलुरु गये थे तो कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद धक्का-मुक्की कर किसी तरह फोटो सेशन कराने में कामयाब भी रहे.
पर तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि विपक्षी एकजुटता के दावे के बावजूद उस गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम पर सांप क्यों सूंघ जाता है. बिहार ही नहीं देश की जनता भी जानती है कि सत्ता सुख भोगने के लिए हाथ जोड़ने वाले दागियों की जमात प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर ही आपस में सिर फोड़ लेगी.
तेजस्वी की अंतरात्मा ही बता रही होगी कि वह बड़े समारोहों में जाने के क्या काबिल थे. दो शब्द राजनीतिक रूप से बोल लेते हैं, तो इसका पूरा श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. नीतीश कुमार की बदौलत ही वह राजनीति कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version