तेजस्वी यादव ने कहा, क्या पीएम मोदी रोजगार का चैलेंज भी स्वीकार करेंगे
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है. कोहली के चैलेंज का जवाब देते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि वह जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करेंगे. इस ट्वीट पर राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमें […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है. कोहली के चैलेंज का जवाब देते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि वह जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करेंगे. इस ट्वीट पर राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमें विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मैं प्रधानमंत्री से विनती करता हूं कि वह युवाओं को नौकरी देने, किसानों को राहत देने, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ भ्रष्टाचार न हो यह सुनिश्चित करने का चैलेंज लें. क्या पीएम मेरा चैलेंज स्वीकार करेंगे?’
राहुल के फ्यूल चैलेंज को स्वीकारें पीएम : सदानंद सिंह
पटना : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी के फ्यूल चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर अविलंब अंकुश लगाना चाहिए. जनता को राहत नहीं मिलती है तो इसके खिलाफ कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा करेगी.
राहुल ने चुनौती देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमत को कम कीजिये या कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको ऐसा करने पर मजबूर करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएम की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई चरम पर पहुंच गयी है.