महिलाओं के सम्मान के साथ कवि सम्मेलन से सजेगी खूबसूरत शाम, यहां से प्राप्त कर सकते हैं एंट्री पास

पटना : आज तक आप कई कवि सम्मेलनों में गये होंगे. कवि सम्मेलनों में महिला कवियों को भी सुना होगा जो पुरुष कवियों के बीच किसी छौंक की तरह रखी जाती हैं. मगर ऐसा कवि सम्मेलन आपने शायद ही पहले देखा हो, जिसमें सिर्फ महिलाएं ही भागीदार हों. हम इस बार ऐसा ही कवि सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 6:20 AM
पटना : आज तक आप कई कवि सम्मेलनों में गये होंगे. कवि सम्मेलनों में महिला कवियों को भी सुना होगा जो पुरुष कवियों के बीच किसी छौंक की तरह रखी जाती हैं. मगर ऐसा कवि सम्मेलन आपने शायद ही पहले देखा हो, जिसमें सिर्फ महिलाएं ही भागीदार हों. हम इस बार ऐसा ही कवि सम्मेलन आपके लिए लेकर आये हैं, जिसमें अंजुम रहबर, कीर्ति काले और शबाना अदीब जैसी कवियत्रियां अपनी कविताओं से आपका रसरंजन करेंगी.
मौका है पटना शहर की उन महिलाओं के सम्मान का जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में लीक से हटकर काम किया और महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह भरे नजरिये को तो बदला ही समाज को भी नयी दिशा दी. खास बात यह है कि इस मौके पर हमें राजस्थान की एक ऐसी सपेरन महिला खातू सपेरा की टीम का कालबेलिया नृत्य भी देखने का मौका मिलेगा, जिन्हें आज पूरी दुनिया पसंद करती है.
कविता की दुनिया से अंजुम रहबर, नसीम निकहत, कीर्ति काले, सरिता शर्मा और शबाना अदीब जैसे मशहूर नाम होंगे जिनकी एक-एक नज्म पर श्रोता वाह-वाह कर उठते हैं.
कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति सपेरा जाति की नृत्यांगना खातू सपेरा की टीम देगी. खातू सपेरा का नाम आज पूरी दुनिया में अपनी इस नृत्य के कारण मशहूर है.
बेल्जियम की एक युवती माया उनके नृत्य से इतनी प्रभावित हुईं कि उसने खातू सपेरा को अपना गुरु मान लिया और बेल्जियम-भारत में मिलाप के नाम से एक गठजोड़ पैदा हुआ. यह खास आयोजन प्रभात खबर द्वारा 26 मई, शनिवार को श्री क‍ृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम पांच बजे से आयोजित किया जा रहा है. प्रभात खबर के इस अपराजिता सम्मान समारोह में 26 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. तो यह एक अनूठा आयोजन है. इस मौके पर आप आना चाहते हैं तो आमंत्रण पास कलेक्ट कर लीजिए.
यहां से प्राप्त कर सकते हैं एंट्री पास
प्रभात खबर कार्यालय, अद्वैता भवन, आईसीआईसीआई बैंक के पीछे, बोरिंग रोड चौराहा
प्रभात खबर पाटलिपुत्रा कार्यालय, प्लॉट नं.-डी 9/10, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया, कोका कोला फैक्ट्री के पास
जालान शॉप, कंकड़बाग मेन रोड, कॉलोनी मोड़ के पास
दक्ष इंटरप्राइजेज, एनआईटी गेट के सामने, अशोक राजपथ
अपना आशियाना, बिहारी मार्केट, प्रसाद क्लिनिक के सामने, रूकनपुरा, बेली रोड

Next Article

Exit mobile version