15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट से अधिक फॉर्म भेजने वाले प्राचार्य पर होगी कार्रवाई

पटना : मगध यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन पार्ट वन (सत्र 2017-20) स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है. एमयू क्षेत्र में आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेज एवं स्थायी रूप से संबद्धता प्राप्त कॉलेज 25 से 31 मई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले सकते हैं. वहीं बिना विलंब शुल्क 311 रुपये प्रति स्टूडेंट्स एक जून […]

पटना : मगध यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन पार्ट वन (सत्र 2017-20) स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है. एमयू क्षेत्र में आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेज एवं स्थायी रूप से संबद्धता प्राप्त कॉलेज 25 से 31 मई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले सकते हैं. वहीं बिना विलंब शुल्क 311 रुपये प्रति स्टूडेंट्स एक जून से नौ जून तक और विलंब शुल्क के साथ 436 रुपये प्रति स्टूडेंट्स 11 जून से 20 जून तक जमा करें. एमयू के अधीन आने वाले सभी कॉलेज के प्राचार्य नये रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द एमयू के बोधगया पंजीयन शाखा से प्राप्त करें.
एमयू प्रशासन ने कहा कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द भरवा कर यूनिवर्सिटी में जमा करें. एमयू परीक्षा नियंत्रक प्रो विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन केवल एमयू के क्षेत्र में आने वाले कॉलेजों के लिए ही है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अधीन चले जाने वाले कॉलेजों के लिए यह नहीं है. क्योंकि पहले लाइन में ही एमयू के क्षेत्रांतर्गत लिख दिया गया है.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ सीटें और कोर्स की भेजनी होगी जानकारी : एमयू प्रशासन ने कहा कि कॉलेज को रजिस्ट्रेशन के साथ सबंधन संबंधी सरकार के पत्र की सत्यापित कॉपी, आवंटित सीटों से संबंधित पत्र, कंप्यूटराईज्ड अल्फाबेटिकल सूची दो-दो प्रति में, छात्र-छात्राओं के अलग-अलग विवरणी के साथ अन्य जानकारी एमयू प्रशासन को देनी होगी. वहीं एमयू प्रशासन ने साफ कहा है कि आवंटित सीटों से एक भी अधिक पंजीयन स्वीकार नहीं किया जायेगा. यदि अधिक फॉर्म आता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी प्राचार्य तथा भेजने वाले कर्मचारियों की होगी.
पटना : मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना में एक और उल्लेखनीय अध्याय जुड़ गया है.
दरअसल क्विंस यूनिवर्सिटी कनाडा के छात्र स्टिफनी रोड्रिग्ज, डोरोथी बेले व जैसन शामाटुटु संस्थान से इंटर्नशिप करेंगे. यह पहला मौका हाेगा जब कनाडा से तीन छात्रों का दल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए संस्थान में आया है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो वी मुकुंद दास ने दी. उन्होंने बताया कि छात्रों का दल शुक्रवार को संस्थान में पहुंचा. उन्होंने यह भी बताया कि क्वींस यूनिवर्सिटी एक विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी है, जिसे महारानी विक्टोरिया के शाही आदेश पर स्थापित किया गया था.
कार्यों के बारे में करेंगे अध्ययन : श्री दास ने बताया कि बारह माह के इंटर्नशिप प्रोग्राम के दौरान यह छात्र संस्थान के छात्रों के साथ मिलकर बिहार में विश्व बैंक द्वारा संपोषित जीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह के कार्य के बारे में अध्ययन करेंगे.
जो खासकर ग्रामीण महिलाओं के माध्यम से विकास पर केंद्रित है. ये विदेशी छात्र संस्थान के प्राध्यापकों के निगरानी में कार्य करेंगे जो कि उन्हें परियोजना प्रस्ताव बनाने, परियोजना का आकलन करने एवं उसके मूल्यांकन में मदद करेंगे. इंटर्नशिप में छात्र स्वयं सहायता समूहों का महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण में स्वयं सहायता समूह की प्रभावशीलता का आकलन करने के साथ संग्रहित डाटा का विश्लेषण करके भारत में स्वयं सहायता समूह के बारे में अपने निष्कर्ष को प्राप्त करेंगे. स्वदेश वापसी से पूर्व ये छात्र एक विस्तृत रिपोर्ट को तैयार करेंगे, जिसका पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण संस्थान में किया जायेगा.
सहयोग के उद्देश्य से है पहल : प्रो दास ने बताया कि कनाडा के छात्रों का अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप हमारे अंतर्राष्ट्रीय अदला–बदली कार्यक्रम की प्रस्तावना है.
कैंपस में अपने प्रवास के दौरान इन छात्रों को बिहार की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति व धरोहर से भी अवगत कराया जायेगा. उद्देश्य यह है कि उन छात्रों में हमारी गौरवशाली भारतीय संस्कृति खासकर बिहार की खोयी हुई शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विरासत से प्रभावित किया जा सके.
उन्होंने बताया कि यह पूरी कवायद संस्थान द्वारा प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग करने की अपने तरह की एक पहल हैै. जिसके द्वारा शैक्षिक विचारों एवं सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान प्रोत्साहित किया जा सकता है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय छात्र समुदाय को बिहार की संस्कृति एवं उच्च शिक्षा प्रणाली के बारे में भी अवगत कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें