जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी की होगी जांच

पटना : पिछले बीस मई को आयोजित किये गये जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दौरान अंतिम क्षणों में हुई गड़बड़ी की जांच की जायेगी. यह बात आईआईटी एडवांस्ड द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. विज्ञप्ति में इस बात की तस्दीक की गयी है कि परीक्षा आयोजन के दौरान देश के कुछ परीक्षा सेंटरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 9:00 AM
पटना : पिछले बीस मई को आयोजित किये गये जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दौरान अंतिम क्षणों में हुई गड़बड़ी की जांच की जायेगी. यह बात आईआईटी एडवांस्ड द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. विज्ञप्ति में इस बात की तस्दीक की गयी है कि परीक्षा आयोजन के दौरान देश के कुछ परीक्षा सेंटरों पर इलेक्ट्रीक सप्लाई और नेटवर्किंग में गड़बड़ी संबंधी सूचना प्राप्त हुई. जिससे परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी हुई.
पूरे प्रकरण को आईआईटी ऑथोरिटी ने गंभीरता से लिया है. जांच की प्रक्रिया इसलिए आयोजित हो रही है ताकि भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षा के आयोजन में दुबारा इस तरह के घटना की पुनरावृति न हो. छात्रों के अनुकूल जेईई एडवांस्ड 2018 के आयोजन के लिए कई माह पहले ही सावधानीपूर्णक योजना बनायी गयी थी.
पहली बार हुआ था ऑनलाइन मोड में अायोजन : विज्ञप्ति के अनुसार इस साल पहली बार ऑनलाइन मोड में जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके लिए करीब 1.65 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. दो पालियों में इस परीक्षा के पेपर वन में 95 प्रतिशत तथा पेपर टू में 92 प्रतिशत छात्रों ने हिस्सा लिया था.

Next Article

Exit mobile version