पटना : युवक ने फंदा लगा कर की आत्महत्या
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड में अपने नानी के घर आये रंजीत कुमार (22) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मूल रुम से समस्तीपुर के ताजपुर का रहने वाला रंजीत कुमार तीन दिन पहले गांव से नानी के घर पटना आया था. रात में खाना खाकर सोया था. […]
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड में अपने नानी के घर आये रंजीत कुमार (22) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मूल रुम से समस्तीपुर के ताजपुर का रहने वाला रंजीत कुमार तीन दिन पहले गांव से नानी के घर पटना आया था. रात में खाना खाकर सोया था. सुबह जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो उसकी नानी ने पुलिस को फोन करके बुलाया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पंखे की कुंडी से नायलान की रस्सी लगाकर रंजीत की लाश लटकती मिली. पुलिस ने शव को उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक गांव में किराना स्टोर की दुकान चलाता था.