Advertisement
6 ईंट भट्ठों ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से सहमति पत्र नहीं लिये
भट्ठों का संचालन बंद करने का दिया निर्देश पटना : पटना जिले के पांच प्रखंडों के 109 ईंट भट्ठा संचालकों ने तकनीक में परिवर्तन तो कर लिया, लेकिन इसमें से छह संचालकों ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से सहमति पत्र नहीं लिया. बिना सहमति पत्र के भट्ठे का संचालन अवैध है. इसको जानते हुए […]
भट्ठों का संचालन बंद करने का दिया निर्देश
पटना : पटना जिले के पांच प्रखंडों के 109 ईंट भट्ठा संचालकों ने तकनीक में परिवर्तन तो कर लिया, लेकिन इसमें से छह संचालकों ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से सहमति पत्र नहीं लिया. बिना सहमति पत्र के भट्ठे का संचालन अवैध है.
इसको जानते हुए भी संचालक लगातार इसकी अनदेखी कर रहे हैं. इतना ही नहीं पर्षद ने 15 दिनों के अंदर संचालकों द्वारा पक्ष रखने के निर्देश दिये गये तो इसमें से छह भट्ठा संचालकों ने नोटिस ही रिसीव नहीं किया. संचालकों के इस लापरवाह रवैये से नाराज पर्षद के सदस्य सचिव ने ऐसेभट्ठा मालिकों को निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से अपने भट्ठों का संचालन बंद कर दें.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हाल ही में पटना शहर को विश्व के टॉप फाइव प्रदूषित हवा वाले शहरों में से एक बताया गया है जो एक गंभीर चिंता की बात है. इसकी बड़ी वजह दूषित धुआं को भी माना गया है.
इसमें शहर के आसपास के ईंट भट्ठे भी जिम्मेदार हैं. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आग्रह पर प्रशासन ने कई ईंट भट्टों को जिगजैग टेक्नोलॉजी अपनाने को कहा था. इसके अलावा भट्टों की ऊंचाई बढ़ाने को भी कहा था. इसमें कई ने आदेश तो माना, लेकिन कई ईंट भट्टा संचालकों ने नोटिस कॉपी लेना भी जरूरी नहीं समझा है.
इन भट्ठा संचालकों ने पर्षद का पत्र वापस लौटाया
– मे इंडियन ब्रिक्स, प्रो अशोक कुमार, दमराही घाट, माल सलामी, पटना सिटी, पटना-8
– मे राधा ब्रिक्स, राकेश कुमार, पीरदमड़िया, पटना घाट, पटना सिटी, पटना-8
– मे राधा ब्रिक्स, प्रो संजय सिंह व पप्पू सिंह, दमड़ियाघाट, मालसलामी, पटना सिटी, पटना-8
– मे राधा ब्रिक्स, प्रो उमेश राय, खाजेकलां, पटना सिटी, पटना
– मे कुमार ब्रिक्स, प्रो वीरेंद्र कुमार राय, निरुद्दीनगंज घाट, मालसलामी, पटना सिटी, पटना-8
– मे स्टोन ब्रिक्स, प्रो पृथ्वीराज चौहान, मौजा रघुनाथ टोला दियर, पो-थाना शाहपुर, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement