तेजस्वी रहें सावधान, विरासत खिसक न जाये : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सावधान व सतर्क हो जाएं. कहीं उनकी विरासत खिसक नहीं जाये. वह जिस जोश से देश भ्रमण पर निकले हैं उसी रफ्तार में देश की जांच एजेंसियां उनके पीछे लगी है. उनकी राजनीति तभी तक चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 8:04 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सावधान व सतर्क हो जाएं. कहीं उनकी विरासत खिसक नहीं जाये. वह जिस जोश से देश भ्रमण पर निकले हैं
उसी रफ्तार में देश की जांच एजेंसियां उनके पीछे लगी है. उनकी राजनीति तभी तक चल रही है, जब तक जांच एजेंसियों की मेहरबानी है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बेंगलुरु से वापस आकर जोकीहाट पहुंचने की बेचैनी समझ में आ रही है. देश और लोकतंत्र के लिए खड़ा होने का माद्दा उनमें नहीं है. वह केवल कुर्सी से चिपके रह सकते हैं.
उनके परिवार के साथ मूल समस्या यही है कि कुर्सी से हटते ही बेचैनी बढ़ जाती है. वह गठबंधन पर ज्ञान बांट रहे हैं. उनको तो यह भी नहीं मालूम होगा कि दो दिन पहले बेंगलुरु में कुल कितनी पार्टीयों के नेताओं के साथ फोटो सेशन करवा कर आये हैं. भ्रष्टाचारियों की ऐसी जमात में शामिल हुए जो केवल अपने को बचाने के लिए इकट्ठा होते हैं.
सिद्धांत, नीति और आदर्श तो उनके मुंह से शोभा नहीं देता है. तेजस्वी ने कई जगहों पर कहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद उनके आदर्श हैं, तो तेजस्वी को कभी अपने आदर्श के कारनामों को भी लोगों को बताने का काम करना चाहिए.
बताइये कि कैसे आपके आदर्श लालू जी ने घोटाला किया, अवैध सम्पति अर्जित की और जेल की हवा खा रहे है. जदयू जनादेश का सम्मान करना जानती हैं, तभी तो भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं किया. मुखौटा आगे रखकर सरकार चलाने का अनुभव आपके पिता लालू प्रसाद को ही प्राप्त है.
राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाकर वह पीछे से शासन चलाते रहे. यह देश नहीं भूला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते है. उनकी राजनीति और उनके फैसले अपने होते हैं. बिहार में शासन का चेहरा नीतीश कुमार हैं. कानून का राज है तभी दोषी का कद या बैकग्राउंड देखे बिना बेधड़क कार्रवाई होती है.

Next Article

Exit mobile version