बोधगया ब्लास्ट समेत अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देने में लश्कर के मददगार धन्नू राजा समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट

पटना : बोधगया ब्लास्ट समेत अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देने में लश्कर-ए-तैयबा के मददगार बिहार के बदर बख्त उर्फ धन्नू राजा, अब्दुल नईम समेत 10 आरोपितों के खिलाफ एनआईए ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर कर दी. धन्नू सारण जिले के नगरा प्रखंड के अफौर गांव का निवासी है. इसे गोपालगंज से पिछले साल गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 8:29 AM
पटना : बोधगया ब्लास्ट समेत अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देने में लश्कर-ए-तैयबा के मददगार बिहार के बदर बख्त उर्फ धन्नू राजा, अब्दुल नईम समेत 10 आरोपितों के खिलाफ एनआईए ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर कर दी.
धन्नू सारण जिले के नगरा प्रखंड के अफौर गांव का निवासी है. इसे गोपालगंज से पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. इसके संबंध भारत में लश्कर के बड़े आतंकी शेख अब्दुल नईम समेत अन्य बड़े पाकिस्तानी आतंकियों से हैं. इस मामले में एनआईए अपनी शुरुआती जांच पूरी कर नयी दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. 10 नामजद अभियुक्तों में से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि पांच अन्य फरार हैं. अब्दुल नईम पाकिस्तान का रहने वाला है और उसे महाराष्ट्र के मालेगांव से गिरफ्तार किया गया था.
एनआईए ने इन सभी पर लश्कर के कई बड़े आतंकियों के साथ लगातार संपर्क में रहने और इन्हें कई तरह से मदद पहुंचाने का आरोप है. इन सभी के खिलाफ पासपोर्ट कानून, आधार कानून, शस्त्र अधिनियम, गैर कानूनी क्रियाकलाप (रोकथाम) कानून समेत ऐसी कई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
अब्दुल नईम को लेकर धन्नू गोपालगंज और सारण में भी कुछ स्थानों पर आकर रुका था. इसके अलावा वह उसके साथ यूपी के बांदा में जामिया अरबिया मदरसा समेत अन्य कई स्थानों पर भी रुका था. यहां कई मुस्लिम युवाओं से संपर्क कर उन्हें अपने एजेंट के तौर पर बनाया था. गोपालगंज के दो युवाओं सोनू और सोहेल खान को उसने अपने गैंग में शामिल किया था, ताकि इन्हें स्लीपर सेल के तौर पर तैयार करके समय आने पर इसका उपयोग कर सके. नईम ने ओड़िशा के कटक, यूपी के वाराणसी व बांदा, हिमाचल के कुल्लू-मनाली और चंदीगढ़ में कई युवाओं को चुनकर इन्हें स्लीपर सेल के तौर पर तैयार किया था. फिलहाल इनकी पहचान चल रही है.
इन्हें बनाया गया नामजद अभियुक्त
– शेख अब्दुल नईम : पाकिस्तान निवासी, महाराष्ट्र के मालेगांव में रह रहा था
– बदर बख्त उर्फ धन्नू राजा : सारण जिले के नगरा प्रखंड का निवासी
– तौशिफ अहमद उर्फ मलिक उर्फ टीपू : कश्मीर का निवासी
– दिनेश गर्ग उर्फ अंकित गर्ग : यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी
– अदिश कुमार जैन : मुजफ्फरनगर का निवासी
– गुल नवाज : यूपी के सहारनपुर का निवासी
– अमजद उर्फ रेहान उर्फ अब्दुल्ला अजीज उर्फ बाली- पाकिस्तान के फैसलाबाद का
– जावेद अहमद- सउदी अरब में फिलहाल रह रहा, मूल रूप से सहारणपुर का रहने वाला
– मोहम्मद इमरान- यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला
– हबिब उर रहमान- मूल रूप से उड़िसा का रहने वाला, लंबे समय से सउदी अरब में रह रहा

Next Article

Exit mobile version