profilePicture

101 किलो गांजे के साथ दो महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

दनियावां : दनियावां बाजार में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दनियावां और शाहजहांपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि एक मकान में किराये पर रहने वाली दो महिलाओं और चार पुरुषों को 101 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 8:44 AM
दनियावां : दनियावां बाजार में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दनियावां और शाहजहांपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि एक मकान में किराये पर रहने वाली दो महिलाओं और चार पुरुषों को 101 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि सूचना मिली कि दनियावां बाजार के दुर्गा स्थान के समीप सत्येंद्र गोप के मकान में किराये पर कमरा लेकर कुछ बाहर के लोग संदिग्ध कारोबार करते हैं.
सूचना मिलते ही दनियावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार के साथ संयुक्त टीम बना कर दनियावां बाजार में सत्येंद्र गोप की मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी में किराये के तीन कमरों में रह रहे दो महिलाएं व चार पुरुषों को हिरासत में लिया. बारी-बारी से कमरे की तलाशी ली गयी तो 101 किलो गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों में रजनी देवी और छोटू चौहान दोनों फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव निवासी हैं.
सोनिया देवी आरा के चांदी थाना क्षेत्र के भागवतपुर निवासी राजू महतो की पत्नी, रंजीत चौहान बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव निवासी वीरेंद्र चौहान का पुत्र है.
वहीं, छोटन नोनिया अरवल थाना क्षेत्र के बंदेरा गांव निवासी नागेश्वर नोनिया का पुत्र और उपेंद्र राय मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के ब्रह्ममोत्रा गांव निवासी जामुन राय का पुत्र है. ये सभी लोग दनियावां में सत्येंद्र गोप का मकान किराये में लेकर महीनों से गांजा का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version