Advertisement
गोदाम में संग्रह कर रखी गयी थी 108 कार्टन शराब
पटना सिटी : नेटवर्किंग से हो रहे शराब के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस को यह कामयाबी उस समय मिली, जब खरीदार बन पुलिस वहां पहुंची. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को यह सूचना मिली कि बाईपास थाना क्षेत्र के दीदारगंज महुली रोड में स्थित एक गोदाम में शराब संग्रह कर रखी […]
पटना सिटी : नेटवर्किंग से हो रहे शराब के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस को यह कामयाबी उस समय मिली, जब खरीदार बन पुलिस वहां पहुंची. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को यह सूचना मिली कि बाईपास थाना क्षेत्र के दीदारगंज महुली रोड में स्थित एक गोदाम में शराब संग्रह कर रखी गयी है.
साथ ही पिकअप वैन शराब पहुंचाने के लिए निकला है. इसी सूचना के आधार पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे व बाईपास थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने चिह्नित जगह पर घेराबंदी की. जहां ग्राहक बन कर पहुंची पुलिस ने पाया कि पिकअप वैन में शराब है. इसके बाद पुलिस टीम ने पिकअप वैन में रखी 62 कार्टन शराब बरामद की. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया.
इसके बाद पुलिस टीम ने गोदाम में छापेमारी की. जहां 108 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में रामकृष्ण नगर खेमनीचक के अजीत चौहान, कंकड़बाग इंदिरा नगर के रमेश चौहान, बहेरी दरभंगा के शंकर मंडल व विद्यापति सोठ ग्राम के उपेंद्र पासवान शामिल हैं.
इन लोगों के पास एक बाइक, चार मोबाइल व दस हजार 500 रुपये बरामद किये गये हैं, हैं, जबकि गोदाम व जब्त पिकअप वैन से पुलिस ने 170 कार्टन अर्थात 1152 पीस शराब बरामद की. एसएसपी ने बताया कि शराब सप्लाई का तार हरियाणा से जुड़ा है.
वहीं से शराब लाकर यहां बेचा जाता था. पकड़े गये लोगों में दो गोदाम प्रबंधक हैं, जबकि जिसने गोदाम को किराये पर लिया व मकान मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement