Advertisement
बेऊर में कपड़ा व्यापारी की गोली मार कर हत्या
पुलिस कर रही जांच, आपसी विवाद या आईपीएल सट्टेबाजी फुलवारीशरीफ : पटना में अपराधियों ने सरेआम कपड़ा व्यापारी को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. वारदात बेऊर थाना के हुल्लुकपुर में शुक्रवार की देर शाम हुई. वारदात के दौरान गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की सूचना मिलते ही वारदात स्थल पर […]
पुलिस कर रही जांच, आपसी विवाद या आईपीएल सट्टेबाजी
फुलवारीशरीफ : पटना में अपराधियों ने सरेआम कपड़ा व्यापारी को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. वारदात बेऊर थाना के हुल्लुकपुर में शुक्रवार की देर शाम हुई. वारदात के दौरान गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गयी.
हत्या की सूचना मिलते ही वारदात स्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त न्यू एतवारपुर निवासी कृष्णा प्रसाद के छोटे पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गौतम को चार गोलियां लगी हैं, जो पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी हैं.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि गौतम के दोस्त विक्की गोलू सोनार और मुनीम घर से आकर बुला कर ले गये और हुल्लुकपुर में गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस इसे विवाद में हत्या बता रही है, सट्टेबाजी का मामला भी हो सकता है. हत्यारे लायंस क्लब ऑफ बिहार बाइकर्स गैंग के सदस्य बताये जा रहे हैं. मृतक भी बाइकर्स गैंग का सदस्य था.
देर शाम घर से बुला कर ले गये थे दोस्त
जानकारी के मुताबिक न्यू इतवारपुर सिपारा निवासी कृष्णा प्रसाद का बिहटा में कपड़े का शोरूम फैशन जोन है. शोरूम से उनका पुत्र गौतम अपने घर चार बजे आया था. देर शाम उसके दोस्त विक्की गोलू सोनार और मुनीम उसे न्यू एतवारपुर स्थित घर आकर बुला कर ले गये. थोड़ी ही देर बाद हुल्लुकपुर से गोलीबारी की आवाज सुनाई दी.
शोर मचते ही परिजन और ग्रामीण उधर दौड़े-दौड़े पहुंचे. देखा कि गौतम खून से लथपथ पड़ा हुआ था. आनन-फानन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया. गौतम दो भाइयों में छोटा था. बड़े भाई अन्नू ने बताया की उसका भाई शाम में चार बजे बिहटा स्थित कपड़ा शो रूम से घर आया था. उसे शाम में घर से बुलाकर ले गया और गोली मार हत्या कर दिया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने
एक युवक को घेरकर गोली मार दी. गोलीबारी होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. पहले डर से लोग अपने घरों में छिप गये और जब लोगों ने देखा एतवारपुर निवासी युवक खून से लथपथ पडा है तब पुलिस को खबर की गयी.
थानेदार रंजन ने बताया की गौतम को उसके दोस्तों ने ही उसे गुड फेथ में लेकर हुल्लुकपुर ले जाकर गोली मार हत्या कर दी. गोली मारने वाले की तलाश की जा रही है. बदमाशों ने गौतम पर चार राउंड गोली चलायी. हालांकि पुलिस उसे पीएमसीएच ले गयी थी जहां उसकी मौत हो गयी. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद ही घटना की वजह लग रही है. थानेदार ने आईपीएल सट्टेबाजी से साफ इन्कार किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement