स्मार्ट सिटी : सितंबर तक बनेगा ओपन थियेटर

गांधी मैदान में लगेगी मेगा स्क्रीन पटना : स्मार्ट सिटी के तहत गांधी मैदान में लगने वाले ओपन एयर मूवी थियेटर का काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद दशहरा के मौके पर आम लोगों के लिए इसकी सुविधा शुरू हो जायेगी. थियेटर में हिंदी फिल्मों के अलावा सामाजिक प्रेरणाप्रद फिल्मों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 8:50 AM
गांधी मैदान में लगेगी मेगा स्क्रीन
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत गांधी मैदान में लगने वाले ओपन एयर मूवी थियेटर का काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद दशहरा के मौके पर आम लोगों के लिए इसकी सुविधा शुरू हो जायेगी. थियेटर में हिंदी फिल्मों के अलावा सामाजिक प्रेरणाप्रद फिल्मों व कई तरह के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जायेगा. लोगों को बेहतर साउंड मिले इसके लिए खुली गाड़ियों पर आधुनिक साउंड सिस्टम स्थापित किये जायेंगे.
इसके स्थापना के अंतिम निर्णय को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसके दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने स्मार्ट सिटी की पीएमसी एजेंसी इजिप्टा को निर्देश दिया गया कि हर हाल में मेगा स्क्रीन लगाने के लिए एक माह के भीतर निविदा को फाइनल किया जाये. उन्होंने बताया कि मेगा स्क्रीन की साइज 52 फुट चौड़ी व 26 फुट लंबी होगी. इसके लिए कोई स्थायी निर्माण नहीं होंगे.
नहीं लगेगा कोई शुल्क : गांधी मैदान में 52 फुट चौड़े और 26 फुट लंबे दो स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों को प्रसारण देखने में कोई विशेष परेशानी नहीं हो. इसके लिए उच्च गुणवत्ता और 25000 ल्यूमेंस के दो प्रोजेक्टर लगाये जायेंगे. किसी भी तरह के प्रसारण का समय शाम सात बजे से लेकर रात दस बजे तक रखा गया है. इसके साथ ही इसमें खास बात है कि गांधी मैदान में इसके प्रसारण के लिए कोई शुल्क नहीं लगेंगे. आम लोग मुफ्त में फिल्मों व डाक्यूमेंट्री का मजा ले सकेंगे.
5000 लोगों की क्षमता वाली मेगा स्क्रीन
गांधी मैदान में लगने वाले ओपन
एयर मेगा स्क्रीन कई खासियतों वाला रहेगा. इसमें एलईडी या एलसीडी के बदले इंफ्लायटेबल तकनीक लगा
रहेगा. स्क्रीन अधिकतम दूरी से भी साफ लोगों को नजर आयेगी. इसके अलावा साउंड सिस्टम को भी एकदमस्टूरियो साउंड सिस्टम को लगाया जायेगा. लोग डॉल्वी साउंड से भी बेहतर क्वालिटी पा सकेंगे. मेगा स्क्रीन पांच हजार से अधिक लोगों की क्षमता वाला रहेगा.
प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि इसकी संभावना अधिक है किगांधी मैदान में लगने वाली मेगा स्क्रीन देश में पहली बार कहीं सार्वजनिक जगह पर लगने वाली पहली स्क्रीन होगी.
योजना की भी मिलेगी जानकारी
मेगा स्क्रीन पर फिल्मों के प्रदर्शन के अलावा सरकार भी अपनी योजनाओं की ब्रांडिंग करेंगी, ताकि आम लोग सरकार की योजनाओं को समझ कर उसका लाभ उठा सकें. शैक्षणिक संदेश का भी प्रसारण किया जायेगा.
वहीं जानकारी
दी गयी कि इस मेगा स्क्रीन सिस्टम को निविदा के आधार पर जिस एजेंसी को जिम्मेदारी दी जायेगी. उसको पूरे प्रोजेक्ट को मेनटेन व ऑपरेशन करने की जिम्मेदारी तीन वर्षों की होगी.

Next Article

Exit mobile version