33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

CBSE 12th Result 2018 : आर्ट्स में सुजल, कामर्स में उज्ज्वल और साइंस में सिद्धांत बने बिहार के टाॅपर

पटना:सीबीएसइ ने शनिवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है.इसपरीक्षा मेंपटनाके बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र सुजल 98.4प्रतिशत लाकर पूरे बिहार में आर्ट्स संकाय के टॉपर बने हैं. वहीं, साइंस में डीपीएस पटना के सिद्धांत प्रियम ने 98.2 फीसद प्राप्त कर संकाय में टॉप किया है.जबकि कॉमर्स में डीएवी ट्रांसपोर्ट नगर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना:सीबीएसइ ने शनिवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है.इसपरीक्षा मेंपटनाके बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र सुजल 98.4प्रतिशत लाकर पूरे बिहार में आर्ट्स संकाय के टॉपर बने हैं. वहीं, साइंस में डीपीएस पटना के सिद्धांत प्रियम ने 98.2 फीसद प्राप्त कर संकाय में टॉप किया है.जबकि कॉमर्स में डीएवी ट्रांसपोर्ट नगर के उज्ज्वल सिंह ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर संकाय में टॉप किया है.

बिहार में पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट एक फीसद बेहतर रहाहै. इस वर्ष पटना जोन के 70.56 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. लेकिन, इस बार भी पटना सीबीएसइ के टॉप-5 जोन में शामिल नहीं हो सका. राजधानीपटना का रिजल्ट इस बार पिछले साल से बेहतर रहा है. कुल 85,544 विद्यार्थियों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 83,563 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 58,944 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. पटना जोन में 65.81प्रतिशत छात्र और 78.72 छात्राएं प्रतिशत सफल हुईं है. मालूमहो कि 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल तक चली थी.

बिहार: टॉपर्स के लिस्ट

विषय : साइंस

– सिद्धांत प्रियम 98.2 डीपीएस पटना
– अश्विनन श्रीवास्तव 97.8 संत माइकल स्कूल, दीघा
– दिव्योज्योति बागची 97.0 दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, खगौल
– सौम्या प्रकाश 97.0 संत माइकल स्कूल, दीघा
– मानवेंद्र पांडेय 97.0 संत कैरेंस हाई स्कूल
– श्रेया सौम्या 96.8 संत माइकल हाई स्कूल
– मेहुल कुमार 96.8 होली मिशन सेंकेंड्री स्कूल
– समृद्धि कौशिक 96.8 संत कैरेंस सेकेंड्री स्कूल
– विजय लक्ष्मी 95.6 संत कैरेंस सेकेंड्री स्कूल
– अंकिता कुमारी 95.6 केंद्री विद्यालय, कंकड़बाग
– आर्यन सिंह 95.0 पटना सेंट्रल स्कूल

विषय : कॉमर्स

– उज्ज्वल सिंह 97.4 जीएल दत्ता डीएवी पब्लिक स्कूल, कंकड़बाग
– वर्णिका सिन्हा 97.0 संत माइकल स्कूल, दीघा
– अनुभव झुनझुनवाला 97 संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग
– सुधांशु कुमार 96.8 चिन्मया विद्यालय, बोकारो
– संजना अग्रवाल 96.4 नोट्रेडम एकेडमी
– विदुषी आर्या 96.4 नोट्रेडम एकेडमी
– ऋद्धि जैन 96.0 क्रेन मेमोरियल स्कूल, गया
– मानसी अग्रवाल 95.6 संत माइकल स्कूल, दीघा
– हर्षा पटवा 95.4 एसएस कृष्णा निकेतन
– प्रतीक अग्रवाल 94.80 पटना सेंट्रल स्कूल

विषय : आर्ट्स

– सुजल राज : 98.0 डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी, पटेलनगर
– शिवांगी गुप्ता : 97.8 डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी, पटेलनगर
– संदेश कुमार : 97.4 जवाहर नवोदय विद्यालय, वैशाली
– श्रुति सौम्या : 96.8 होली मिशन सेकेंड्री स्कूल
– केशव कुमार : 96.6 होली मिशन सेंकेंड्री स्कूल
– अनुराधा पटेल : 96.6 केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels