पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार के चार साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी सरकार देश के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. जदयू प्रमुख ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार के गठन के चार साल पूरे होने पर बधाई. विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.
उधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के दौरान विकास से जुड़े काम कम हुए हैं और प्रचार ज्यादा हुआ है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है, जिसके शुरुआती दो छंद हैं, चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास, महंगा प्रचार …” इस कविता में उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई ने देशव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’ के तहत ‘विश्वासघात यात्रा’ निकाली. उसने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोगों से किये गये वादों को निभाने में विफल रही है और उसने लोगों से विश्वासघात किया है.
चार साल मोदी सरकार
सस्ता विकास महंगा प्रचार
नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार
मीठे बोल,आस्तीन मे हथियार
ना रोटी ना रोज़गार
किसान,मज़दूर पर भूख की मार
जुमलेबाज़ी की बौछार
छल कपट व झूठ की बहार
पूँजीपतियों से प्यार
गरीबों पर अत्याचार #4SaalDeshBehaal #LastYearOfModiSarkar 1/2— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018