मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर PM से नीतीश को है ये उम्मीदें, अमित शाह ने ऐसे की सराहना
नयी दिल्ली/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीयअध्यक्ष नीतीश कुमार ने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार के चार साल पूरे होने परशनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि मोदी सरकार देश के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित […]
नयी दिल्ली/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीयअध्यक्ष नीतीश कुमार ने केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार के चार साल पूरे होने परशनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि मोदी सरकार देश के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अपनी पार्टी की सरकार के चार साल पूरे होने पर एक प्रेस कान्फ्रेंस किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. अमित शाह ने इस दौरान गठबंधन साथियों व 2019 के चुनावों पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया. अमित शाह ने कहा, अगर चंद्रबाबू नायडू एनडीए छोड़ कर गये हैं तो नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में शिवसेना और हम मिल कर साथ चुनाव लड़ेंगे.
नीतीश का ट्वीट
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्षनीतीश कुमार ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सरकार के गठन के चार साल पूरे होने पर बधाई. विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर बधाई। विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 26, 2018
जब तक नहीं मिलेगा विशेष दर्जा, तब तक कोई पूंजी नहीं लगायेगा : नीतीश
हालांकि, मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा आयोजित 64वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा, बिहार लैंड ब्लॉक स्टेट है. ऐसे में जब तक इसे विशेष दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक यहां कोई पूंजी नहीं लगायेगा. ऐसे में बैंकों को ही आगे बढ़-चढ़ कर काम करने की जरूरत है. बिहार का विकास 10 वर्ष में दो गुना हुआ है. यहां हजार-500 करोड़ वालों की संख्या कम है. जो भी विकास हुआ है, वह निचले स्तर से हुआ है. ऐसे में विशेष दर्जा की अहमियत काफी बढ़ जाती है. आज मुंबई, दिल्ली में जो सामान मिलते हैं, वहां यहां मिलता है. बैंक साथ दे, तो विकास की रफ्तार काफी बढ़ जायेगी.
2019 का चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए होगा : अमित शाह
उधर, एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर अमित शाह ने यह भी कहा कि 2014 के बाद 11 नये दल एनडीए में शामिल हुए. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव व आम चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर होते हैं. उन्होंने कहा कि जब 2019 का चुनाव होगा तो वह प्रधानमंत्री चुनने के लिए होगा. उन्होंने राहुल गांधी पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की बात कही तो उन्हें न उनकी पार्टी से, न ममता दीदी से और ही शरद पवार से समर्थन मिला. अमित शाह ने कहा कि उपचुनाव की रिपोर्ट मैंने ली है और मुझे लगता है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल मूल्य पर हम जो निर्णय लेंगे उससे मीडिया के माध्यम से देश को अवगत करायेंगे.
तेजस्वी ने पोस्ट की कविता, लिखा…
इनसबकेबीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के दौरान विकास से जुड़े काम कम हुए हैं और प्रचार ज्यादा हुआ है. यादव ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है, जिसके शुरुआती दो छंद हैं, ‘‘चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास, महंगा प्रचार …’ इस कविता में उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, बिहार में कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई ने देशव्यापी ‘विश्वासघात दिवस’ के तहत ‘विश्वासघात यात्रा’ निकाली. उसने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोगों से किये गये वादों को निभाने में विफल रही है और उसने लोगों से विश्वासघात किया है.
चार साल मोदी सरकार
सस्ता विकास महंगा प्रचार
नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार
मीठे बोल,आस्तीन मे हथियार
ना रोटी ना रोज़गार
किसान,मज़दूर पर भूख की मार
जुमलेबाज़ी की बौछार
छल कपट व झूठ की बहार
पूँजीपतियों से प्यार
गरीबों पर अत्याचार #4SaalDeshBehaal #LastYearOfModiSarkar 1/2— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018