बिहार में पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहेंगे मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट : शिक्षा मंत्री

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन बर्मा ने दावा किया है कि इसवर्ष जारी होने वाले बिहार बोर्ड के रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर होंगे. पटना मेंपत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रिजल्ट को लेकर बिहार की काफी बदनामी हुई है, लिहाजा इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 2:46 PM

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन बर्मा ने दावा किया है कि इसवर्ष जारी होने वाले बिहार बोर्ड के रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर होंगे. पटना मेंपत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रिजल्ट को लेकर बिहार की काफी बदनामी हुई है, लिहाजा इस बार काफी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ रिजल्ट प्रकाशन का लक्ष्य रखा गया है. शिक्षा मंत्री ने माना कि इस बार रिजल्ट के प्रकाशन में थोड़ी देर हुई है, लेकिन विलंब के पीछे की वजह किसी तरह की गड़बड़ी न होने देने को लेकर की गयी सावधानी है.

इससे पहले बिहार बोर्ड ने शनिवार को इस वर्ष आयोजित इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की तिथियों की घोषणा कर दी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा 7 जून को की जायेगी, जबकि मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा 20 जून को होगी. उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का कार्य अंतिम चरण में है. उसके बाद बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगा. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंटर की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को बेहतर अंकों की प्राप्ति के उद्देश्य से सभी विषयों यानी कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में समिति द्वारा परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था.

Next Article

Exit mobile version