बिहार म्यूजियम के डिप्टी डायरेक्टर ने सीनियर का पकड़ा कॉलर, किया लहूलुहान, जांच के बाद हटाये गये, …पढ़ें क्या है पूरा मामला

पटना:बिहार म्यूजियम के अपर निदेशक जेपीएन सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. कला संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार म्यूजियम में हुई मारपीट की घटना की त्वरित जांच कला संस्कृति व युवा विभाग के अपर सचिव से करायी गयी. अपर सचिव के जांच प्रतिवेदन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 4:08 PM

पटना:बिहार म्यूजियम के अपर निदेशक जेपीएन सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. कला संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार म्यूजियम में हुई मारपीट की घटना की त्वरित जांच कला संस्कृति व युवा विभाग के अपर सचिव से करायी गयी. अपर सचिव के जांच प्रतिवेदन के आलोक में बिहार म्यूजियम के अपर निदेशक जेपीएन सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

क्या है मामला ?

राजधानी पटनामें बेलीरोड स्थित बिहार म्यूजियम के डायरेक्टर यूसुफऔर डिप्टी डायरेक्टर जय प्रकाशकेअापसमेंभिड़नेकीखबरहै. दोनों अधिकारियों के बीच मारपीटकी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक बिहार म्यूजियम के डायरेक्टर एवं डिप्टी डायरेक्टर के बीच एक फाइलकेनिपटारे को लेकर हुए विवाद के बाद नौबत हाथापाई तक आ गयी.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टरनेबताया कि बिहार म्यूजियम से पटना म्यूजियम एक ट्रांसफर फाइल भेजने को लेकर डिप्टी डायरेक्टर अचानक से मुझपर गुस्से से लाल हो गयेऔर देखते ही देखते मुझे मेरे ही केबिन में एक थप्पड़ रसीद दिया. इसके साथ ही मेरे गिरेबां पर हाथ डाल मेरा चश्मा भी फोड़ दिया. उनके आगे कहा, जेपी सिंह इतने गुस्से में थे कि मुझे मारने के लिए केबिन में रखी लोहे की कुर्सी तक उठा ली. गनीमत ये रही कि मौके पर गेट पर खड़े गार्ड ने उनसे कुर्सी छिन ली.

उधर, मीडिया के कुछ पत्रकारों ने जब घटना के बारे में बिहार म्यूजियम के डिप्टी डायरेक्टर सेप्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है. वो रविवार को पटना में है ही नहीं. वे तो अपने गांव आये हुए हैं. हालांकि, पुलिस म्यूजियम में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की टीम बिहार म्यूजियम पहुच मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version