आज भी छाये रहेंगे बादल, रविवार को 39.7 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
पटना : मौसम एक-दो दिन के लिए गर्मी से राहत देने के मूड में है. मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव के कारण दिन में बादल छाने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसका असर राजधानी सहित राज्य के कई शहरों में रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आयेगी. […]
पटना : मौसम एक-दो दिन के लिए गर्मी से राहत देने के मूड में है. मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव के कारण दिन में बादल छाने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
इसका असर राजधानी सहित राज्य के कई शहरों में रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आयेगी. मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार के मौसम बदलाव का असर एक दो दिनों तक रहेगा. इसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना है.
दो डिग्री कम हुआ तापमान
रविवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी. अधिकतम तापमान शनिवार के मुकाबले लगभग दो डिग्री कम रहा. हालांकि उमस के कारण लोगों को परेशानी हुई. रविवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री वृद्धि दर्ज की गयी जो 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा गया एक बार फिर सूबे में सबसे अधिक गर्म रहा. अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है.