महासंपर्क अभियान पहला चरण : आज से डोर-टू-डोर पहुंचने लगे BJP नेता, 11 जून तक आपके घर देंगे दस्तक
पटना : मिशन 2019 के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को पटना स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन से पार्टी के महासंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने केंद्र की […]
पटना : मिशन 2019 के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को पटना स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन से पार्टी के महासंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद अगले साल 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का संकल्प लेते हुए यह अभियान शुरू किया है. यह अभियान पहले चरण में 11 जून तक चलेगा. महासंपर्क अभियान का दूसरा चरण श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून, 2018 से शुरू होगा. इस चरण का समापन 6 जुलाई, 2018 को होगा.
महासंपर्क अभियान के तहत पार्टी के बड़े नेता आमलोगों के घर-घर दस्तक देकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चार वर्षों में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी देंगे. महासंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश, जिला, मंडल, पंचायत और बूथ स्तर तक के सभी संगठनों और आमलोगों के बीच भाजपा नेता उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे.