पटना : चार साल में देश के विकास की बुनियाद हुई मजबूत : राय

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चार सालों में देश में सर्वांगीण विकास की बुनियाद मजबूत की है. आज दुनिया के मानचित्र पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. केंद्र सरकार ने योजनाओं के माध्यम से समाज के गरीबों और वंचित समाज के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:16 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चार सालों में देश में सर्वांगीण विकास की बुनियाद मजबूत की है.
आज दुनिया के मानचित्र पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. केंद्र सरकार ने योजनाओं के माध्यम से समाज के गरीबों और वंचित समाज के लोगों को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ा है. राय सोमवार को पार्टी के महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर रहे थे.
कदमकुआं स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन से राय के नेतृत्व में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए आसपास के मोहल्ले व इलाके में भ्रमण किया और आमलोगों के बीच केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताया. नित्यानंद राय के साथ कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया सहित देवेश कुमार, प्रवीण तांती, सीताराम पांडेय, राजेश वर्मा भी थे.
जनसंपर्क यात्रा से पूर्व साहित्य सम्मलेन भवन में महासंपर्क अभियान की शुरुआत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संगठन महामंत्री नागेंद्रजी व सह संगठन महामंत्री शिवनारायण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा भी मौजूद थे. मंत्रियों ने लोगों से अपने- अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया. नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version