बिहार सड़क शोध संस्थान किया जायेगा स्थापित
पटना : राज्य में विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप सड़कों के निर्माण की आधुनिक तकनीक की जानकारी अभियंताओं को देने का काम अब राज्य में ही होगा. इसके लिए बिहार सड़क शोध संस्थान स्थापित होगा. सीएसआईआर-सीआरआरआई नयी दिल्ली की तरह उच्चस्तरीय सड़क शोध संस्थान बनेगा. गाय घाट, पटना में लगभग पांच एकड़ में संस्थान का निर्माण […]
पटना : राज्य में विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप सड़कों के निर्माण की आधुनिक तकनीक की जानकारी अभियंताओं को देने का काम अब राज्य में ही होगा. इसके लिए बिहार सड़क शोध संस्थान स्थापित होगा. सीएसआईआर-सीआरआरआई नयी दिल्ली की तरह उच्चस्तरीय सड़क शोध संस्थान बनेगा.
गाय घाट, पटना में लगभग पांच एकड़ में संस्थान का निर्माण होगा. संस्थान के निर्माण हेतु डीपीआर बनाने का काम बिहार राज्य पथ विकास निगम को सौंपा गया है. बिहार सड़क शोध संस्थान के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा है. अब कैबिनेट से स्वीकृति का इंतजार है.