भीषण जाम से जनजीवन हुआ बेपटरी

मोकामा : दलहन के समर्थन मूल्य के लिए सड़क पर उतरे किसान बड़हिया (लखीसराय) से बख्तियारपुर तक एनएच 31, 80 व 82 पर महाजाम किसानों के समर्थन में राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल भी सक्रिय रहे मोकामा : दलहन की समर्थन मूल्य की मांग को लेकर सोमवार को दो जिले के किसानों ने सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:20 AM
मोकामा : दलहन के समर्थन मूल्य के लिए सड़क पर उतरे किसान
बड़हिया (लखीसराय) से बख्तियारपुर तक एनएच 31, 80 व 82 पर महाजाम
किसानों के समर्थन में राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल भी सक्रिय रहे
मोकामा : दलहन की समर्थन मूल्य की मांग को लेकर सोमवार को दो जिले के किसानों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इससे दिनभर बड़हिया (लखीसराय) से बख्तियारपुर तक एनएच 31, 80 व 82 पर महाजाम लग गया. किसानों ने नारेबाजी कर केंद्र व राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया. किसानों के समर्थन में राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल भी सक्रिय रहे.
मोकामा बाजार चौक पर लोजपा सांसद वीणा देवी, जाप महासचिव ललन सिंह, किसान नेता चंदन कुमार आदि ने धरना दिया. बाजार की दुकानों के साथ शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों में भी कार्य ठप रहा. मरांची गांव में एनएच 80 पर पूर्व मंत्री श्यामसुंदर सिंह धीरज व उनके समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
इधर सुल्तानपुर गांव में एनएच 31 पर उमेश शर्मा, मोर गांव में मनोज कुमार आदि सैकड़ों किसानों ने काला बिल्ला लगाकर यातायात बाधित कर दिया. भीषण जाम की वजह से जनजीवन बेपटरी हो गयी. जाम में फंसे वाहन सवार वैकल्पिक मार्गों की तलाश में भटकते रहे.बख्तियारपुर में किसानों ने विरोध मार्च निकाला.
मोकामा के सुल्तानपुर गांव में एनएच 31 पर जाम में फंसे ट्रक में आग लग गयी. इससे जाम स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रक के केबिन में उपचालक भोजन बना रहा था. अचानक स्टोव फटने से केबिन धू धू कर जलने लगी. ट्रक के पास ही तेल व गैस भरा टैंकर भी जाम में फसा था.
अनहोनी की अाशंका को लेकर मौके पर मौजूद लोग फरार हो गये. बाद में ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर बोरिंग की मदद से आग को नियंत्रित किया. बाद में पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीण नोकझोंक करने लगे.

Next Article

Exit mobile version