पटना के तीन सहित सूबे के 10 वार्डों में आज से नामांकन

पटना : पटना जिले के तीन सहित सूबे के 10 वार्डों में 24 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत मंगलवार से हो जायेगी. इच्छुक अभ्यर्थी छह जून तक प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच सात जून को, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:22 AM
पटना : पटना जिले के तीन सहित सूबे के 10 वार्डों में 24 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत मंगलवार से हो जायेगी. इच्छुक अभ्यर्थी छह जून तक प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
नामांकन पत्रों की जांच सात जून को, जबकि नाम वापसी नौ जून तक होगी. इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन भी कर दिया जायेगा. मतदान 24 जून को कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय उपचुनाव को लेकर संबंधित सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.
हालांकि, भागलपुर के नगर पंचायत कहलगांव के वार्ड संख्या 14 में होने वाला चुनाव टल गया है.पटना नगर निगम के लिए डीडीसी बने आरओ : इन सभी वार्डों में पार्षदों की मृत्यु या त्यागपत्र की वजह से सीट रिक्त हो गयी थी. संयुक्त निर्वाचन आयुक्त मिथिलेश साहू ने बताया कि पटना नगर निगम की वार्ड संख्या 29, दानापुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 15, खुसरूपुर नगर पंचायत की वार्ड संख्या चार, नगर परिषद अरवल की वार्ड संख्या सात, नगर पंचायत एकमा (सारण) की वार्ड संख्या 13, नगर पंचायत पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण) की वार्ड संख्या पांच, नगर परिषद सीतामढ़ी की वार्ड संख्या आठ, नगर पंचायत डुमरा (सीतामढ़ी) की वार्ड संख्या तीन, नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या चार और नगर पंचायत खड़गपुर (मुंगेर) की वार्ड संख्या छह में चुनाव होना है. पटना नगर निगम के वार्ड 29 के लिए डीडीसी को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
पटना छोड़ सभी जिलों में मतगणना उसी दिन : पटना जिले की
मतगणना 26 जून को होगी. शेष जिलों में पुनर्मतदान की स्थिति नहीं होने पर मतदान के दिन ही मतगणना करायी जायेगी

Next Article

Exit mobile version