बाइकर्स गैंग की अड्डेबाजी से राजीव नगर में दहशत

पटना : राजधानी में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस गैंग का मुख्य अड्डा अभी राजीव नगर और दीघा इलाका बना हुआ है. जमीन से जुड़े विवाद होने के कारण इस इलाके में सुबह-शाम बाइकर्स गैंग की अड्डेबाजी हो रही है. अवैध रूप से विवादित जमीन को कब्जा दिलाना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:22 AM
पटना : राजधानी में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस गैंग का मुख्य अड्डा अभी राजीव नगर और दीघा इलाका बना हुआ है.
जमीन से जुड़े विवाद होने के कारण इस इलाके में सुबह-शाम बाइकर्स गैंग की अड्डेबाजी हो रही है. अवैध रूप से विवादित जमीन को कब्जा दिलाना, खाली कराने आदि मामलों में बाइकर्स गैंग का यहां सीधा दखल देखा जा रहा है. यह गैंग हथियार के बल पर मारपीट व धमकी देकर जमीन के मामले को मोटी रकम लेकर हैंडल कर रहे हैं.
बाइकर्स गैंग के लिए मोटी कमाई का जरिया बना यह इलाका लोगों के लिए दुश्वारियों का सबब बन गया है. इस इलाके में शराब की बैठकी भी हो रही है जिससे महिलाओं, कोचिंग-स्कूल जानेवाली लड़कियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राजीव नगर रोड नंबर 18 से 24 लिंक रोड के रहनेवाले लोगों ने थाने में शिकायत की है.
33 लोगों ने लगायी सुरक्षा की गुहार
राजीव नगर रोड नंबर 18 से 24 लिंक रोड के रहनेवाले लोग बाइकर्स गैंग से बेहद परेशान हो चुके हैं. मोहल्ले के 33 लोगों ने थाने में आवेदन देकर पूरे कार्रवाई की मांग की है.
इस आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है. लोगों का कहना है कि लिंक रोड में एक मुर्गी फॉर्म पर बाइकर्स गैंग और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. शराबबंदी के बावजूद लोग यहां शराब पी रहे हैं. मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से चिह्नित स्थान पर गश्त लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version