एनएसएस सदस्य करेंगे गंगा की सफाई

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी उठायेगी बीड़ा पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का एनएसएस विंग अब गंगा सफाई का बीड़ा उठायेगा. इसके लिए जल्द ही रूपरेखा तय की जायेगी. गंगा की सफाई एनएसएस के स्वंयसेवक करेंगे. एक जुलाई के बाद यह कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें शामिल सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इसमें स्टूडेंट के साथ शिक्षक भी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:26 AM
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी उठायेगी बीड़ा
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का एनएसएस विंग अब गंगा सफाई का बीड़ा उठायेगा. इसके लिए जल्द ही रूपरेखा तय की जायेगी. गंगा की सफाई एनएसएस के स्वंयसेवक करेंगे. एक जुलाई के बाद यह कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें शामिल सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
इसमें स्टूडेंट के साथ शिक्षक भी शामिल रहेंगे. ये बातें सोमवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के सभी अंगीभूत कॉलेजों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में कही गयी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल ने की. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ रत्ना अमृत ने कहा कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पटना एवं नालंदा जिले के सभी कॉलेजों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों की यह पहली बैठक थी.
एक्टिविटी का तय होगा प्लान
डॉ रत्ना अमृत ने कहा कि एनएसएस को कॉलेजों में सशक्त किया जायेगा. कॉलेजों में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रम संचालित होंगे, जिससे छात्रों के बीच सामाजिक दायित्व का बोध होगा.
कॉलेजों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कॉलेज एक-एक गांव को अपनाएं और शिविर लगा कर वहां पर साफ-सफाई के महत्व, साक्षरता कार्यक्रम आदि शुरू करेंगे. कॉलेज की एनएसएस इकाई महाविद्यालय के गरीब छात्रों से महाविद्यालय के कार्य जैसे डाटा इंट्री आदि का कार्य करवाये, उसके बदले उन्हें भुगतान किया जायेगा.
यह कार्यक्रम लर्न एंड अर्न की तर्ज पर आयोजित किया जायेगा. बैठक में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version