राहत की बूंदों संग बरसी आफत, आंधी के साथ बारिश, दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, इस बारिश में भीगने से बचें
पटना : बारिश के बाद एक बार फिर से शहर का मौसम सुहाना हो गया. देर शाम लगभग आठ बजे से ही तेज हवा के साथ बिजली की चमकने की शुरुआत हुई. लगभग आधा घंटा तक तेज हवाएं चली, फिर गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी. मोटी-मोटी बारिश की बुंदों के साथ राजधानी […]
पटना : बारिश के बाद एक बार फिर से शहर का मौसम सुहाना हो गया. देर शाम लगभग आठ बजे से ही तेज हवा के साथ बिजली की चमकने की शुरुआत हुई. लगभग आधा घंटा तक तेज हवाएं चली, फिर गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी. मोटी-मोटी बारिश की बुंदों के साथ राजधानी सहित आसपास क्षेत्रों में लगभग एक घंटे की तेज बारिश हुई. इसके बाद भी कुछ देर तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा और हवा भी चलती रही. इधर बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया.
मौसम केंद्र के अनुसार साइक्लोनिक सिस्टम में आये बदलाव से बारिश हुई है. एक-दो दिनों के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव आयेगा. सोमवार को 10 एमएम बारिश की होने की संभावना है. बारिश के बाद मौसम ने लोगों को राहत दी. दिन भर तेज गर्मी के बाद देर शाम लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश के साथ चली ठंडी पुरवा हवाओं ने मौसम को ठंडा कर दिया. इस दौरान लगभग लगभग पांच से सात डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है. इसके बाद रात का तापमान भी कम रहा.
गुल हो गयी बत्ती
सोमवार को मौसम ने मिजाज जैसे ही बदला पूरे शहर की बत्ती गुल हो गयी. रात आठ बजे तेज हवाएं शुरू हुई, तो बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसके बाद तेज बारिश शुरू हुई. बीच में बत्ती आयी, परंतु फिर चली गयी. रात के नौ के बाद बत्ती जो गुल हुई वह देर रात तक नहीं आयी थी.
इससे पूरे शहर में अंधेरा पसरा रहा. बोरिंग रोड, इंद्रपुरी, राजीव नगर, अनिसाबाद, जगदेव पथ मार्ग, डाकबंगला, मीठापुर, बेऊर, पटेल नगर, शास्त्री नगर, राजवंशी नगर, एजी कॉलोनी, कंकड़बाग, अशोक नगर, पोस्टल पार्क, खेमनीचक, चांदमारी रोड, अशोक नगर, सब्जीबाग आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता कंट्रोल रूम को देर रात तक कॉल मिलाते रहे. उधर, कंट्रोल रूम ने दावा किया कि बारी-बारी से सभी फीडरों से आपूर्ति शुरू करायी गयी.
इस बारिश में भीगने से बचें
पटना : कभी धूप तो कभी बारिश की वजह से इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. सर्दी-गर्मी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वायरल फीवर, दमा, खुजली के मरीज मिल रहे हैं. मासूम व नवजात बच्चे भी मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. शहर के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस व प्राइवेट अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.
बीमारों में मासूम व नवजात बच्चों की संख्या ज्यादा है. बच्चों में सामान्य तौर पर शरीर में दाने, वायरल फीवर, बदन व पेट दर्द की समस्या हो रही है. पेट रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार का कहना है कि ऐसे मौसम में सावधान रहने की जरूरत है. दूषित खाना व पानी नहीं पीएं, इस बारिश में भीगने से भी बचना चाहिए. यदि इस पर लापरवाही बरती गयी तो लोग संक्रामक बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं.