इन तीन जोड़ी ट्रेनों को किया गया रद्द, जानें ट्रेन नंबर और रद्द की तिथि

पटना :उत्तर रेलवे के जाखिम-वाराणसी रेलखंड के जंघई, सरायकंसराय और सुरियावां स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य और नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. कार्य की शुरुआत मंगलवार से की जायेगी. इस कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने या गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 6:41 AM
पटना :उत्तर रेलवे के जाखिम-वाराणसी रेलखंड के जंघई, सरायकंसराय और सुरियावां स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य और नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. कार्य की शुरुआत मंगलवार से की जायेगी. इस कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने या गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से उत्तर रेलवे क्षेत्र में नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस दौरान तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को पुरी से रवाना होने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
ट्रेन नंबर रद्द की तिथि
12355 अर्चना एक्सप्रेस 29 मई और दो जून
12356 अर्चना एक्सप्रेस 30 मई और तीन जून
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 26 मई से एक जून तक
13006 अमृतसर-हावड़ा मेल 28 मई से तीन जून तक
12875 नीलांचल एक्सप्रेस एक जून
12876 नीलांचल एक्सप्रेस तीन जून
रेलवे स्टेशन अब होंगे प्लास्टिक फ्री
पटना : पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशन प्लास्टिक फ्री किये जायेंगे. प्रयोग के तौर पर फिलहाल दानापुर मंडल के पटना जंक्शन और सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन को प्लास्टिक फ्री किया जायेगा. यहां प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version