नकदी की समस्या से बचने को आज ही निबटा लें बैंकों का काम, 30-31 को बंद रहेंगे बैंक, ATM में भी हो सकती है नकदी की किल्लत
पटना : देशव्यापी बैंक हड़ताल को लेकर सोमवार को दिल्ली में मुख्य श्रम आयुक्त के साथ इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और यूनाइटेड ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की बातचीत असफल होने के बाद 30 -31 मई को दो दिनों की हड़ताल रहेगी. इस कारण 30 और 31 मई को बैंकों में ताले लटके रहेंगे. हड़ताल को […]
पटना : देशव्यापी बैंक हड़ताल को लेकर सोमवार को दिल्ली में मुख्य श्रम आयुक्त के साथ इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और यूनाइटेड ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की बातचीत असफल होने के बाद 30 -31 मई को दो दिनों की हड़ताल रहेगी. इस कारण 30 और 31 मई को बैंकों में ताले लटके रहेंगे. हड़ताल को देखते हुए बैंकिंग कार्य आज ही निबटा लें, नहीं तो परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. हड़ताल के दौरान एटीएम सेवा भी पूरी तरह बाधित रहेगी. इस दो दिवसीय हड़ताल में नौ संगठन शामिल हैं.
माह के अंतिम दिनों में बैंकों की हड़ताल होने से करोड़ों लोगों की सैलरी ट्रांसफर को लेकर समस्या आ सकती है. निजी और सरकारी कर्मियों का वेतन भी महीने की अंतिम तिथि को ही खाते में जमा की जाती है, ऐसे में कुछ कंपनियों को छोड़ कर कई कंपनियों के कर्मियों को अपने वेतन के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, कई बैंकरों का कहना है कि अब सारी कंपनियां ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करती हैं. ऐसे में सभी कर्मियों के खातों में पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं. इस प्रक्रिया में बैंक की ज्यादा भूमिका नहीं होती. वहीं, बैंक में भेजी गयी रकम को कर्मियों के सैलरी अकाउंट में ट्रांसफर करने के मामले में बैंक की जिम्मेदारी होने के कारण वेतन के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में बैंक का काम प्रभावित हो सकता है.
बताया जा रहा है कि हड़ताल का असर एटीएम की सेवाओं पर भी पड़ सकता है. एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है. हालांकि, निजी बैंकों में जिनके खाते हैं, उन्हें परिशानियों का सामना नहीं करना होगा. साथ ही बैंकों और एटीएम में जमा किये गये चेक और ड्राफ्ट का क्लीयरेंस भी अटक सकता है. ऐसे में बैंक खुलने के बाद ही आपका चेक और ड्राफ्ट क्लीयर हो पायेगा. इसलिए जरूरत के हिसाब से आज ही अपने महत्वपू्र्ण काम निबटाने के साथ जरूरत की नकदी भी अपने पास रख लें, अन्यथा 30 और 31 मई को नकदी के संकट का सामना करना पड़ सकता है.